Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

G20 शिखर सम्मेलन में जिनपिंग से होगी बात : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जून में जापान में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान उनका चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘हमलोगों का मिलने और चर्चा करने का कार्यक्रम है, मुझे लगता है दिलचस्प चीजें होगी।
ट्रंप ने कहा कि अगर श्री जिनपिंग ने जी 20 में उनसे मुलाकात नहीं की तो 300 अरब डॉलर के सामानों पर तुरंत शुल्क लागू कर दिया जाएगा। अमेरिका और चीन आपसी असहमति को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। व्यापार घाटे से उबरने के प्रयास में श्री ट्रम्प ने गत वर्ष जून में 50 अरब डॉलर के चीन के सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया था जिसके बाद दोनों के बीच व्यापारिक संबंध कटु हो गये थे।

Related posts

પાકિસ્તાન પાસે ભારત કરતા ૫ પરમાણુ બોમ્બ વધારે છે

editor

Would leave White House if Joe Biden is officially confirmed as winner of US polls : Trump

editor

ऑस्ट्रेलिया के समुद्र में दिखी दुर्लभ सफेद व्हेल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1