Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

नहीं दिया पत्नी की मौत का क्लेम, अब LIC देगी 4 लाख रुपए मुआवजा

जिला उपभोक्ता फोरम ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में एल.आई.सी. को मृतका का क्लेम नहीं देने पर 4 लाख रुपए मुआवजा देने के तुरंत प्रभाव से आदेश दिए हैं। शिकायतकर्ता सहदेव निवासी गांव भाणा (पूंडरी) ने बताया कि उसने एल.आई.सी. से 12 जुलाई, 2014 को अपनी पत्नी सुदेश रानी के नाम एक बीमा पॉलिसी करवाई थी। उसकी पत्नी की मृत्यु 9 जनवरी, 2015 को हो गई। उसने एल.आई.सी. से 4 लाख रुपए क्लेम का आवेदन किया तो उसने यह कह कर मना कर दिया कि मृतका की आयु व शिक्षा गलत दर्शाई गई है जो पूरी तरह से उसकी लापरवाही है। उसने फोरम से आग्रह किया कि उसे क्लेम राशि दिलवाई जाए। बीमा कम्पनी ने अपने जवाब में फोरम में कहा कि मृतका ने अपनी सही उम्र व शिक्षा दर्ज नहीं करवाई थी। मृत्यु के समय वह 35 वर्ष से कम नहीं थी और मिडल कक्षा तक ही शिक्षित थी तो ऐसे में उन्होंने सच्चाई को छिपाया जिस पर क्लेम नहीं बनता। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फोरम के प्रधान दीनानाथ अरोड़ा व सदस्य राजबीर सिंह व सुमन राणा ने अपने फैसले में सुनाया कि उम्र कम करने या शिक्षा संबंधी कोई बात छिपाने से क्लेम को मना नहीं किया जा सकता। बीमा करते समय कम्पनी ने उसके उम्र व शिक्षा संबंधी दस्तावेजों की जांच क्यों नहीं की। फोरम ने मृतका के पति सहदेव (नोमिनी) को 4 लाख रुपए क्लेम राशि व 5,000 रुपए मानसिक रूप से तंग करने के लिए बीमा कम्पनी को भुगतान करने का आदेश दिया।

Related posts

૧૦ પૈકીની આઠ કંપનીઓની મૂડી ૮૬૦૦૦ કરોડ વધી ગઇ

aapnugujarat

सुस्ती के माहौल में कोल इंडिया कर रहीं बंपर नियुक्तियां

aapnugujarat

पुरानी ५०० और १००० की नोट की गिनती अब भी जारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1