Aapnu Gujarat
રમતગમત

पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में काबिलियत : सचिन

महान क्रिकेटरों में शुमार सचिन तेंडुलकर का मानना है कि युवा पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल में काफी क्षमता है और उन्हें क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए । सचिन ने साथ ही उम्मीद जताई कि टीम इंडिया २०११ की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होगी । पृथ्वी ने पिछले साल वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वहीं, शुभमन को न्यू जीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कैप दी गई। दोनों ही १९ साल के हैं । १६ साल की उम्र में इंटरनैशनल डेब्यू करने वाले सचिन ने बताया कि वह पहले से जानते थे कि पृथ्वी भारत के लिए जरूर खेलेंगे । उन्होंने कहा, मैंने पृथ्वी से पहले ही बात की थी । जब वह ८-९ साल के थे, तब मैंने उन्हें नेट्‌स पर अभ्यास करते देखा । वह मुझे कुछ खास लगे । मुझे तब ही लगा कि वह जरूर टीम इंडिया से खेलेंगे ।
पृथ्वी ने अक्टूबर २०१८ में पहला टेस्ट मैच खेला । वहीं, शुभमन ने न्यू जीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू किया जो भारतीय टीम ने ४-१ से जीती। दोनों ही क्रिकेटर पिछले साल अंडर-१९ वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, जब भारत ने न्यू जीलैंड में खिताबी जीत दर्ज की । पृथ्वी उस टीम के कप्तान थे और उन्होंने ५ पारियों में २६१ रन बनाए। शुभमन ने१ शतक और ३ अर्धशतक जड़े जिसके दम पर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए । ४५ वर्षीय सचिन ने कहा, ‘शुभमन ने पिछले साल अंडर-१९ वर्ल्ड कप में अहम भूमिका अदा की और उनका घरेलू सीजन भी काफी अच्छा रहा । मुझे लगता है कि दोनों (पृथ्वी और शुभमन) में काफी क्षमता है । उन्होंने अभी टीम इंडिया के ळ्िए खेलना शुरू किया है और दोनों को क्रिकेट का आनंद उठाना चाहिए । उन्होंने बताया कि २०११ में वर्ल्ड कप जीत उनका इस टूर्नमेंट से जुड़ा सबसे खास पल है । सचिन ने कहा, मैंने १९८३ वर्ल्ड कप जीत देखी जिसकी हर किसी ने खुशी मनाई। सपना देखा और घरेलू सरजमीं पर २०११ में वर्ल्ड कप जीतना सबसे खास रहा । २०१९ वर्ल्ड कप में अब कुछ महीने ही बचे हैं। सचिन को उम्मीद है कि मौजूदा भारतीय टीम वह कर सकती है जो ८ साल पहले २०११ में उनके टीम साथियों ने किया ।

Related posts

मैंने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया : मिस्बाह

aapnugujarat

विराट कोहली को ही बॉस होना चाहिए : अनुराग ठाकुर

aapnugujarat

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1