Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

रबर एकस्पो जनवरी, २०१९ में मुंबई में आयोजित होगी

भारतीय रबर उद्योग को और विकसित करने के लिए, इसे प्रोत्साहन देने के लिए और यह उद्योग के हितों की सुरक्षा करने के उद्देश्य के साथ ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आगामी जनवरी-२०१९ में मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी इंडियन रबर एकस्पो -२०१९ का आयोजन किया गया है । अंतर्राष्ट्रीय स्तर के यह रबर एकस्पो प्रदर्शन में मुंबई में करीब २६,००० चौरस मीटर के प्रदर्शन एरिया में ३०० प्रदर्शकों अपने स्टोल खड़े करेंगे और इसके द्वारा रबर उद्योग लेटेस्ट अपडेटस जानकारी प्रदर्शन के हजारों विजीटर्स को उपलब्ध करायी जायेगी । इंडियन रबर एकस्पो -२०१९ अनुसंधान में एसोसिएशन द्वारा अहमदाबाद शहर में इंडियन रबर एकस्पो -२०१९ के रोड शो का आयोजन किया गया है । इसी प्रकार से पूरे वर्ष के दौरान एसोसिएशन द्वारा १५ से ज्यादा रोड शो देश के विभिन्न शहरों में आयोजित किया जाएगा और इसके द्वारा इंडिया रबर एकस्पो -२०१९ में भागीदार होने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों में जागरूकता लाने के लिए और उद्योग कारोबारियों को एकमंच पर आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । आईआरई-२०१९ के चेयरमैन तथा ओरिएन्टल रबर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विक्रम मकार और वाइस प्रेसिडेन्ट वीटी. चंद्रशेखर ने बताया है ।
उन्होंने आगे बताया है कि, द इंडियन रबर एकस्पो (आईआरई) एशिया की सबसे बड़ी रबर एकस्पो है । इसकी शुरूआत वर्ष २००१ में हुई थी और अभी रबर उद्योग में विकास की उल्लेखनीय विकास किया गया है । मुंबई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंडियन रबर एकस्पो -२०१९ अंतर्राष्ट्रीय नीति-नियमों को पूरा करने में योग्य कदम उठायेगी, जिसमें इंडियन रबर एकस्पो, मुंबई में शामिल होने के लिए दुनियाभर के उद्योग के व्यावसायिकों को स्वागत किया जाएगा । भारतीय कंपनियों को विदेशी कंपनियों के साथ जुड़ने के लिए और इनके प्रतिनिधियों को मिलना यह एकस्पो विशिष्ट प्लेटफॉर्म ऑफर करता है । रबर उद्योग के अभिन्न अंग के तौर पर आईआरआई भारत की अपनी पोजिशन का स्पष्ट संकेत है, जो दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा तेजी से विकसित हो रहा अर्थतंत्र है ।

Related posts

નવા નિયમો પાળવા વધુ સમયની એમેઝોન-ફ્લિપકાર્ટ દ્વારા માંગ

aapnugujarat

कोयला आपूर्ति मामले में अदाणी इंटरप्राइजेज ने दी सफाई

aapnugujarat

RILને પછાડીને SBI સૌથી મોટી નફાકારક કંપની બની ગઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1