Aapnu Gujarat
રમતગમત

कॉमनवेल्थ गेम्स २०१८ : सुशील, अवारे को सोना, बबीता को चांदी

कॉमनवेल्थ गेम्स के ८वें दिन भारत के लिए निशानेबाजी और रेसलिंग मे पदक आए है । भारत के पहलवानों ने दो गोल्ड समेत कुल चार मेड जीते । वहीं निशानेबाजी में तेजस्विनी सावंत ने ५० मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर मेडल जीता । दो बार ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अपने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल बरकरार रखा जबकि राहुल अवारे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करते हुए पीला तमगा अपने नाम किया हालांकि गत चैंपियन बबीता फोगाट को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा । किरण ने महिलाओं के ७६ किलोवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता । भारत की प्रबल पदक उम्मीद माने जा रहे सुशील ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए साउथ अफ्रीका के जोहानेस बोधा को सिर्फ ८० सेकंड में १०-१० से हराया । उन्होंने इससे पहले कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया । इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को मात दी । राहुल अवारे (५७ किलो) ने कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को १५-७ से मात दी । ग्रोइन की चोट से जुझ रहे अवारे ने हार नहीं मानते हुए जबर्दस्त खेल दिखाया और इन खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया । उन्होंने इंग्लैंड के जॉर्ज राम, ऑस्ट्रेलिया के थॉमस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई । जीत के बाद उन्होंने कहा, मैं दस साल से इस पद का इंतजार कर रहा था । मैं बता नहीं सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं । मैं २०१० में चूक गया और २०१४ में टीम ट्रायल के बिना गई । मुझे खुशी है कि आखिरकार मेरा सपना सच हुआ । उन्होंने कहा, मैं यह पदक अपने गुरु को समर्पित करता हूं जिनका २०१२ में निधन हो गया था । वहीं गत चैंपियन बबीता फोगाट को ५३ किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में कनाडा की डायना बेकर से हारकर सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा ।

Related posts

ઓરિજનલ કેપ્ટન કૂલ તો કપિલ દેવ : ગાવસ્કર

aapnugujarat

2019 में गलतियों से सबक लेकर टेस्ट की बारीकियां समझी : बाबर

aapnugujarat

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1