Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मीटिंग में आएंगे लेकिन फिर से कोई हमला ना हो : अंशु प्रकाश

दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित हाथापाई के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव का आमना-सामना मंगलवार को बजट सत्र के मद्देनजर आयोजित होने वाली बैठक में हो सकता है । हालांकि, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने एक पत्र के माध्यम से अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया और कहा कि पहले मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित करें कि बैठक में शामिल होने पर अधिकारियों पर किसी भी तरह का हमला नहीं होगा । दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को बजट सत्र पर मत्रिपरिषद की होने वाली हैठक को लेकर पत्र लिखा, हम तभी बैठक में हिस्सा लेंगे जब मुख्यमंत्री यह सुनिश्चित कर दें कि किसी भी अधिकारी पर कोई फिजिकल अटैक या जुबानी हमला ना हो । बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आप विधायकों की बदसलूकी का मामला इस वक्त सुर्खियों में है । अधिकारी संघ के लोग बदसलूकी से बेहद नाराज है और केजरीवाल से माफी मांगने की मांग कर रहे है । हालांकि, गतिरोध के बीच सूत्र बताते है कि चीफ सेक्रटरी इस बैठक में भाग ले सकते है । ऐसी चर्चा है कि इस बैठक में वित्त सचिव और कई आला अधिकारी भी शामिल होंगे । खबर यह भी है कि चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई मामले को लेकर ब्यूरोक्रेसी संग जारी गतिरोध के बीच दिल्ली सरकार अफसरो के साथ अपनी बैठकों के लाइव टेलिकास्ट पर विचार अब कर रहे है ।

Related posts

આજથી સંસદનું મોનસુન સત્ર શરૂ : શ્રેણીબદ્ધ મુદ્દાઓ છવાશે

aapnugujarat

INX मीडिया केस : नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुचे चिदंबरम

aapnugujarat

खुर्शीद बोले, उनके अच्छे काम भूसे में सुई ढूंढने जैसा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1