Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

काश्मीर में ५.७ तीव्रता का भूकंप

कश्मीर में शनिवार रात रिक्टर पैमाने पर ५.७ तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया । भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हूई है । मौसम विभाग अधिकारी के मुताबिक, शनिवार रात ११.१५ बजे रिक्टर पैमाने पर ५.७ तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए । उन्होंने बताया, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में १०० किलोमीटर की गहराई में था । अधिकारी ने बताया कि इस भूकंप का निर्देशांक ३६.२ डिग्री उत्तरी अक्षांश और ७०.५ पूर्वी देशांतर में रहा । अफगानिस्तान की हिन्दु कुश पर्वतीय रेंज में आए भूकंप के झटके उत्तरी पाकिस्तान में भी महसूस किए गए । पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इसकी तीव्रता ५.९ थी । भूकंप के झटके उत्तर में अफगान सरहद से सटे कबायली इलाकों तथा पूर्वी प्रांत पंजाब के लाहौर से लेकर आसपास के अन्य इलाकों में महसूस किए गए । गौरतलब है कि कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान भूकंप के जोखिम वाले इलाकों में आता है । वर्ष २००५ में आए भीषण भूकंप में उत्तरी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़़े पैमाने पर नुकसान हुआ था और ७०,००० से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी ।

Related posts

मुंबई में पकड़ी गई 1000 करोड़ की ड्रग्स

editor

ચારધામ યાત્રાના ૨૭ દિવસમાં ૧૦૮ યાત્રાળુનાં મોત થયા

aapnugujarat

3 leader quits Kamal Haasan’s MNM

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1