Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

युएस के लिए नीति में सख्त बदलाव कर सकता है पाक

आतंकवाद को लेकर अमेरिका की तरफ से लगातार फटकार खाने के बाद अब पाकिस्तान भी सख्त रवैया अपना सकता है । खबरों की माने तो अब पाकिस्तान अमेरिका के लिए अपनी डिप्लोमैटिक नीति में बदलाव करने की तैयारी में है । अगर युएस उस पर किसी भी तरह के प्रतिबंध लगाता है या फिर गैर नाटो सहयोगी के ओहदे को कम करता है तो इस्लामाबाद तीन विकल्पों वाली सख्त डिप्लोमैटिक पोलिसी अपना सकता है । पाकिस्तान के द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक सरकार के सुत्रों ने यह बताया है कि इस पोलिसी में युएस के साथ फुटनीतिक संबंध सीमित करने, आतंकवाद पर सहयोग को कम करने और अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनिती में बिलकुल सहयोग न करना शामिल है । आखिरी विकल्प में पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान में नाटो को होने वाली आपूर्ति पर रोक लगाना भी शामिल किया जा सकता है । ट्रंप की अफगान नीति की घोषणा के एक दिन बाद ही अमेरीकि विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा था कि युएस इस्लामाबाद के प्रमुख गैर नाटो सहयोगी होने के दर्जे को घटा सकता है अगर उसने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की । हालांकि, यह निती, सिक्योरिटी कमिटी की मंजुरी के बाद ही लागु की जाएगी । फिलहाल दोनो देश उच्च स्तरीय वार्ताओ के जरिए रिश्तों में आए तनाव को घटाने की कोशिश कर सकते है । संयुक्त राष्ट्र आम महासभा के सत्र से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिल सकते है । इसके अलावा दोनो देशो के विदेश मंत्रियो की भी मुलाकात होने की अटकलें लगाई जा रही है ।

Related posts

एवरेस्ट क्षेत्र में सिंगल-यूज प्लास्टिक पर लगेगा प्रतिबंध

aapnugujarat

द. कोरिया के नाइट क्लब में बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत

aapnugujarat

તાઇવાનની સાથે અમેરિકા મજબૂતીથી ઊભા રહેતા ચીનમાં હલચલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1