Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

देश की सबसे बड़ी होलसेल प्याज मंडी लासलगांव में एक आईटी रेड से ३० प्रतिशत गिरे प्याज के होलसेल दाम

देश की सबसे बड़ी होलसेल प्याज मंडी लासलगांव में प्याज की कीमतों में ३५पर्सेट की गिरावट आ गई हैं । नासिक जिले में गुरुवार को आयकर विभाग के अधिकारियों की ओर से ७ बड़े प्याज कारोबारियों के दफ्तरों, गोदामों और घरों में की गई छापेमारी के बाद लासलगांव एग्रिकल्चर प्रड्यूूस मार्केट कमिटी में यह गिरावट दिखी । मंडी में आई बड़ी गिरावट के बाद किसानों ने लासलगांव में निलामी रोक दी हैं और अपने उत्पादों की बिक्री नहीं कर रहे । छापेमारी के बाद प्याज के दाम ३५ फीसदी की गिरावट के साथ ९०० रुपये प्रति क्विंटल हो गए, जबकि इससे पहले बुधवा२र को एक क्विंटल प्याज १४०० रुपये तक में बिक रहा था । प्याज की न्यूनत्तम और अधिकत्तम कीमत क्रमशः ५०० और १३३१ रुपये थी । लासलगांव एपीएमसी के चेयरमैन जयदत्त होल्कर ने कहा कि जिन ७ कारोबारियों पर छापेमारी की गई हैं । उनमें से २ लासलगांव के ही हैं । उन्होने बताया कि इन कारोबारियों के पास बाजार में आने वाले कुल माल का ३० फीसदी हिस्सा खरीदने की क्षमता हैं । आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के बाद बाजार में पैनिक की स्थिति हैं । इसके चलते होलसेल मार्केट मंे प्याज की कीमतों में तेज गिरावट आई हैं । होल्कर ने बताया कि मार्केट मंे आई अचानक गिरावट से हैरान तमाम किसानों ने अपने उत्पादों को इतनी कम कीमत पर बेचने से मना कर दिया हैं । वह अपने उत्पादों के साथ ही वापस लौट गए । कमजोर आपूर्ति के चलते मई से अगस्त के दौरान प्याज की कीमतों में ५ गुना तक का इजाफा हुआ हैं । ३१ मई को प्याज की होलसेल कीमत ४५० रुपये प्रति क्विंटल थी, लेकिन १० अगस्त तक यह आंकड़ा बढ़कर २४५० रुपये प्रति क्विटंल हो गया ।

Related posts

કાશ્મીરમાં બે આતંકવાદીઓ ઠાર

aapnugujarat

ભારત માતાની જય બોલવી જરૂરી છે : વસીમ રિઝવી

aapnugujarat

Sensex down by 16.67 pts at 37,830.98, Nifty ended by 19.15 points at 11,252.15

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1