Aapnu Gujarat
ગુજરાત

औद्योगिक नीति-२०१५ के तहत ५१ सुक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्योगपति सम्मानित होगे

राज्य के सुक्ष्म, छोटे और मध्यम इकाई को प्रोत्साहित करने के लिए तथा सहायता देने के लिए औद्योगिक नीति-२०१५ के तहत अवॉर्ड तथा सहायता के चेक दिए जाते है । जिसके तहत शनिवार को दोपहर को २ बजे महात्मा मंदिर, गांधीनगर में ५१ उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल और उद्योग राज्य मंत्री रोहितभाई पटेल द्वारा अवॉर्ड तथा चेक देकर सम्मानित किया जाएगा यह उप उद्योग कमिशनर एमएसएमई की सूची में बताया गया है । सूची में आगे बताये अनुसार राज्य में लागू औद्योगिक नीति-२०१५ के तहत स्कीम फॉर अवॉर्ड टू बेस्ट एमएसएमई तथा एक्षपोर्ट योजना के तहत कुल २६ एमएसएमई उद्योगपतियों को विजेता जारी किया गया है । यह विजेता एमएसएमई उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री के द्वारा ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा । औद्योगिक नीति-२०१५ के तहत केपीटल सहायता और ब्याज सहायता योजना तथा अन्य योजना के तहत एमएसएमई उद्योगपतियों को प्रोत्साहन के रूप में चेक वितरण सहित कुल ५१ लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा । यह कार्यक्रम में राज्य के मंत्रियों, विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों, तथा राज्य के सभी ३३ जिलों में से ५००० से ज्यादा एमएसएमई उद्योगपति उपस्थित रहेंगे । यहां उल्लेखनीय है कि, अक्टूबर-२०१५ से जुलाई-२०१७ तक में भारत देश में करीब ३४ लाख उद्योगपतियों ने उद्योग आधार का रजिस्ट्रेशन कराया है । जिसमें से गुजरात में कुल ३,३०,१०१ एमएसएमई उद्योगपतियों ने उद्योग आधार लिया है । जो भारत देश के कुल उद्योग आधार के ९.६८ फीसदी है ।

Related posts

Gujarat begun witnessing weather activity in terms of light to moderate rains

aapnugujarat

त्यौहारों में चीजवस्तु के सेम्पल की जांच सिर्फ दिखाने के लिए

aapnugujarat

HSRP નંબર પ્લેટ લગાવવા માટેની મુદ્દત ત્રણ મહિના વધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1