Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा ४५०० गड्ढे भरने एक करोड़ रुपये का खर्च किया गया

अहमदाबाद शहर में एक महीने के दौरान हुई भारी बारिश के बाद फिलहाल बारिश ने विराम लिया है ऐसे समय में शहर के विभिन्न रास्तों पर हुई कुल मिलाकर ४५०० गड्ढे भरने के पीछे अभी तक में म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा एक करोड़ रुपये का खर्च किया गया है इसके साथ ही शहर में खराब हो गये कुल २५,००० स्केवर मीटर के रास्तों को अच्छी स्थिति में लाने के तहत प्रशासन की तरफ से २२,००० स्केवरमीटर रास्तों के लिए रो-मटीरियल तैयार किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, शहर में भारी बारिश की वजह से एक भी रोड आज ऐसा नहीं है जहां रास्ते पर गड्डे नहीं हुए हो । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा यह सभी गड्डे को भरने के लिए जिसे पेचवर्क कहा जाता है यह करने की शुरूआत की गई है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एक सीनियर अधिकारी के बताये अनुसार अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर २५,००० स्केवर मीटर रास्ते पर गड्ढे हो गये है इसमें से २२,००० स्केवर मीटर रास्ते के रिसरफेसिंग के लिए रो-मटीरियल तैयार किया गया है । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सूत्रों के बताये अनुसार, सात वर्ष पहले जिस समय में शहर के रास्ते बनाने के लिए कॉन्ट्राक्टर को काम सौंपा गया था उस समय में उनको वर्क-ऑर्डर देने से पहले उनके पास से नीविदा की मूल रकम के १२ फीसदी रकम डिपोजिट चुकायी जाती थी जो आज सिर्फ पांच फीसदी कर दी गई है लेकिन इसके साथ ही एक मामला यह भी है कि, कॉन्ट्राक्टर काम पूरा करे वहां तक में उसे प्रशासन की तरफ से ९५ फीसदी रकम तो दी जाती होने से इसे बाकी की पांच फीसदी रकम जो इसके द्वारा डिपोजिट की जाती है यह मिले या नहीं मिले इसमें कोई रूचि नहीं होती है ।

Related posts

વકીલોની વિવિધ માંગને લઇ બીસીઆઇની મોદીને રજૂઆત

aapnugujarat

पाटीदारों के न्याय के लिए अलग हो रही हूं : तेजश्रीबेन पटेल

aapnugujarat

ભારતમાં રેપના એક જ દિવસમાં ૧૦૬ બનાવો : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1