Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जब मुंछ नहीं थी, तब क्या भ्रष्टाचार करेंगेः तेजस्वी यादव

बिहार मंे सत्तारुढ़ आरजेडी और जेडीयू में जारी तनातनी के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गठबंधन को अटूट करार दिया हैं । नीतीश कुमार की अगुवाई में बुधवार को हुई बिहार कैबिनेट बैठक के बाद तेजस्वी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों पर भी सफाई दी । उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये आरोप २००४ में तब के हैं, जब वह बच्चे थे और उनकी मुंछ तक नहीं जमी थी । तेजस्वी ने कहा कि केन्द्र सरकार एक २८ साल के नौजवान से डर गई हैं । भाजपा न केवल लालू परिवार बल्कि पूरे बिहार को बदनाम करने साजिश रच रही हैं । उन्होंने कहा कि हमने गरीबों की बात की, किसानों की बात की । पीएम के किए गए वादों को लेकर बातचीत की । हम पिछड़े परिवार से हैं, इसलिए हमें सजा दी जा रही हैं । तेजस्वी ने मोदी और अमित शाह का नाम लेकर केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए । भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जब हम बड़े हो गए, जब हमारे पास सत्ता आई तो हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया । जब हमारी उम्र १३-१४ साल की थी तो राजनीतिक साजिश रचकर हमे फंसाने की कोशिश की गई । २००४ में हमारी मुंछ भी नहीं आई थी । १३-१४ साल का बच्चा कैसे यह सब कर सकता हैं । तेजस्वी के मुताबिक मामला २००४ का है और उस वक्त उनके पास न तो पावर थी और न ही पद । तेजस्वी ने दावा किया कि सारे नौजवान उनके साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि अमित शाह और मोदी को जवाब दिया जाएगा और बिहार से ही नहीं बल्कि पूरे देश से भाजपा का सफाया कर दिया जाएगा । डेप्युटी सीएम ने भी दोहराया कि महागठबंधन अटूट है और आगे भी चलता रहेगा । महागठबंधन में फूट की खबरों को लेकर उन्होंने मीडिया पर ही ठीकरा फोड़ दिया और कहा कि भाजपा माइंडेड मीडिया को महागठबंधन की मजबूती दुखित कर रही हैं ।

Related posts

વડાપ્રધાન મોદી જર્મનીથી યુએઈ જશે

aapnugujarat

હવે વ્યક્તિગત આવકવેરા મુક્તિ મર્યાદા ત્રણ લાખ કરાય તેવી વકી

aapnugujarat

Rajiv Gandhi assassination case: Nalini Sriharan released on parole of 30-days from Vellore central prison

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1