Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बंगाल की खाडी में भारत -यूएस,जापान करेंगे सैन्य अभ्यास

विवादित दक्षिण चीन सागर मेंचीन की बढ़ती सैन्य मौजूदगी के बीच भारत, अमेरिका और जापान की नौसेना की संलिप्तता वाला मालाबार नौसैन्य अभ्यास १० जुलाई को बंगाल की खाड़ी में शुरु होने जा रहा हैं । सालाना अभ्यास में बड़ी संख्या में तीनों देश के विमान नौसेना की परमाणु पनडुब्बियां और नौसैन्य पोत हिस्सा लेंगे । बता दें कि यह सैन्य अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब सिक्किम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनातनी जारी हैं । दूसरी ओर दक्षिण चीन सागर में बीजिंग अपनी नौ सैन्य मौजूदगी को बढ़ा रहा हैं । मालाबार सैन्य अभ्यास का लक्ष्य सामरिक रुप से महत्वपूर्ण भारत प्रशांत क्षेत्र में तीनों नौ सेनाओं के बीच गहरे सैन्य संबंध स्थापित करना हैं । भारत और अमेरिका साल १९९२ के बाद से नियमित रुप से वार्षिक अभ्यास कर रहे हैं । तीनों देशों के बीच यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास हैं । इस बार के युद्धाभ्यास में पहली बार ऐसा होगा कि तीन एयरक्राफ्ट करियर हिस्सा लेंगे । इसमें अमेरिका का निमित्ज भारत का आईएनएस विक्रमादित्य और जापान का इजूमो एयरक्राफ्ट करियर शामिल होगा । साथ ही इस युद्धाभ्यास में सबसे बड़े एंटी सबमरीन हथियार भी शामिल होगे । ताकि हिंद महासागर में दुश्मन का पता लगाया जा सके । दूसरी ओर अमेरिका इस युद्धाभ्यास में न्यूक्लियर सबमरीन लेकर आ रहा हैं । बैकवॉटर (अप्रवाही जल) में चीनी सबमरीन और जहाजों का पता लगाने में पी८आईएस की भूमिका महत्वपूर्ण है और यह गेमचेंजर एयरक्राफ्ट है, जो मालाबार युद्धाभ्यास में शामिल होगा । मालाबार युद्धाभ्यास में इस बात का भी पता चलेगा कि चीन को काउंटर करने के लिए अमेरिकी गॉर्डियन ड्रोन की क्या भूमिका होगी ।

Related posts

કોમ્યુનિસ્ટને ગણતંત્રમાં નહીં પણ ગનતંત્રમાં જ વિશ્વાસ છે : ત્રિપુરામાં મોદીએ આક્રમક ચૂંટણી રેલી યોજી

aapnugujarat

NRC દાવા-વાંધા ૩૧ ડિસેમ્બર સુધી દાખલ કરવાની મંજુરી

aapnugujarat

Covid-19: India crosses 3.6 lac cases ratio with 12,881 new cases

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1