Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

माली में 33 आतंकवादी ढेर

माली में आतंकवाद रोधी अभियान बरखाने में शामिल फ्रांसीसी सेनाओं की कारर्वाई में 33 आतंकवादी मारे गए। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोट डी ‘आइवर यात्रा के दौरान अपने ट्वीट में कहा, बरखाने बल में शामिल हमाने जवानों का शुक्रिया। हमने साहेल में 33 आतंकवादियों को मार गिराने में तथा एक आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही दो बंधकों को आजाद कराया है।
मुझे अपने सैनिकों पर गर्व है, जो हमारी रक्षा करते हैं। दूसरी तरफ माली में फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि यह अभियान मोप्ति के मालियान क्षेत्र में चलाया गया। पश्चिम अफ्रीकी देश के इस हिस्से में फ्रांस 2012 से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

Related posts

कोलोराडो के पूर्व गवर्नर ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने का किया एलान

aapnugujarat

बाइडन अमेरिका के सबसे कमजोर राष्ट्रपति : चीन

editor

अफगानिस्तान से चीन के 10 जासूस गिरफ्तार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1