Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जमशेदपुर से अलकायदा का आतंकवादी कलीमुद्दीन मुजाहिरी अरेस्ट

झारखंड के जमशेदपुर से अलकायदा के आतंकी कलीमुद्दीन मुजाहिरी को गिरफ्तार कर लिया गया । एडीजी एमएल मीणा ने बताया कि वह कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर वॉन्टेड था और तीन वषोर्ं से फरार चल रहा था । कलीमुद्दीन को शनिवार को ऐंटी टेररेजम स्क्वॉड ने गिरफ्तार किया । वह एक मदरसे में रह रहा था और जिहाद के नाम पर युवाओं को तैयार कर रहा था । अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ऑपरेशनल) एमएल मीणा ने कहा, कलीमुद्दीन अलकायदा का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी है । उसे टाटानगर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है ।
वह नए-नए भर्ती हुए लड़कों को प्रशिक्षण के लिए पाकिस्तान भेजता था । उन्होंने कहा, कलीमुद्दीन जमशेदपुर का रहने वाला था । जमशेदपुर में उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे । पुलिस अधिकारी ने कहा, उसके साथी मोहम्मद अब्दुल रहमन अली उर्फ हैदर उर्फ कतकी, अब्दुल सामी उर्फ उज्जन उर्फ हसन दिल्ली में तिहाड़ जेल में बंद है । उन्होंने कहा कि कलीमुद्दीन युवाओं को भर्ती करने के लिए उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ अन्य राज्यों में जा चुका है । वह बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब और अन्य देश भी जा चुका है ।

Related posts

ટેરર ફંડિંગ કેસમાં જહુર અહેમદ વટાલી પાસેથી માહિતીનો ખજાનો મળ્યો

aapnugujarat

१०० दिन में परिणाम देने नये प्रधानों को मोदी का आदेश

aapnugujarat

पटनायक सरकार ने सात पर्यटन स्थलों के लिये जमीनें आवंटित करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1