Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीसीआई एग्जाम में अहमदाबाद सेन्टर का परिणाम जारी हुआ

वकीलात के लिए अनिवार्य ऐसी बार काउन्सिल ओफ इन्डिया द्वारा ली जाती ओल इन्डिया लेवल की एग्जाम का अहमदाबाद सेन्टर का परिणाम पिछले ढ़ाई महीने से पेन्डिग पड़ा था जिसके बाद बार काउन्सील ओफ इन्डिया के सत्ताधिकारियों को पत्र लिखकर पेशकश की गई थी । गुजरात बार काउन्सील की पेशकश रंग लाई और बार काउन्सील ओफ इन्डिया द्वारा अहमदाबाद सेन्टर का परिणाम में आखिर में जारी कर दिया गया हैं । बार काउन्सील ओफ इन्डिया के निर्णय का स्वागत करते हुए गुजरात बार काउन्सील के चेयरमेन भरत भगत और शिस्त कमिटी के चेयरमेन अनिल सिंह केल्ला ने कहा कि बार काउन्सील ओफ इन्डिया द्वारा ओल इन्डिया लेवल की एग्जाम २६-३-२०१७ के दिन ली गई थी । जिसमें अहमदाबाद, राजकोट और सूरत से ३५०० से अधिक कानून विद्याशाखा के वकील उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी । हालांकि इस परीक्षा का परिणाम पिछले ढ़ाई महीने से पेन्डिंग था । गत दिन बार काउन्सील ओफ इन्डिया की ओल इन्डिया लेवल एग्जाम का परिणाम घोषित किया उसमें भी अहमदाबाद सेन्टर या जिसमें एमएन लो कोलेज और सहजानंद कोलेज के केन्द्र से परीक्षा देने वाले वकील उम्मीदवार का परिणाम घोषित किया गया था । किसी वजह के बिना अहमदाबाद ेसेन्टर के वकील उम्मीदवार का परिणाम वीथहेल्ड रिजर्व रखा गया था । गुजरात बार काउन्सिल द्वारा बार काउन्सील ओफ इन्डिया के सत्ताधिकारियों का ध्यान दिलाया गया है कि आगामी २३ जून के दिन राज्य में ज्युडीशीयल मेजिस्ट्रेट फर्स्टक्लास सिविल जज की परीक्षा हैं । जिसमें वकीलों ने बीसीआई ओल इन्डिया लेवर की परीक्षा पास की होगी वहीं विद्यार्थी बैठ सकते हैं । हालांकि अब यह परिणाम घोषित किया गया हैं जिसमें कारण यह उम्मीदवार परीक्षा दे सकते हैं ।

Related posts

ખેડા જિલ્લામાં ૧૦૮ના પૈડા થંભી જતાં લોકો મુશ્કેલીમાં મૂકાયા

aapnugujarat

‘સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટી’ પહોંચવા અમદાવાદથી સી-પ્લેનની સુવિધા થશે શરૂ

aapnugujarat

આનંદનગર વિસ્તારમાં ભેખડ ધસી પડતાં ત્રણ મજૂરોનાં મોત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1