Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

IL&FS मामला : राज ठाकरे से 9 घंटे तक सवाल पूछते रहे ED अधिकारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) अध्यक्ष राज ठाकरे से लंबी पूछताछ की। यह पूछताछ आईएल ऐंड एफएस के कोहिनूर सीटीएनएल में निवेश और कर्ज के मामले में हुई। राज ठाकरे को चार दिन पहले इस संबंध में समन भेजा गया था। गुरुवार सुबह वह पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे। उनसे सुबह करीब 11:30 बजे से पूछताछ शुरू हुई, जो कई घंटे तक चलती रही। इस केस में लगातार दो दिन तक महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष का भी बयान लिया जा चुका है। 
ईडी का आरोप है कि उन्मेश जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल ने कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी और उस पर बहुमंजिला इमारत बनाई। इसके लिए आईएल ऐंड एफएस ने 225 करोड़ का लोन दिया। लेकिन इसमें कर्ज के 135 करोड़ नहीं लौटाए गए। राज ठाकरे पर आरोप है कि इस डील में वह भी शामिल थे।

Related posts

PM Modi inaugurates Parliament House Annexe Extension Building

aapnugujarat

ભયભીત પાકિસ્તાન ઝુક્યું : વિંગ કમાન્ડરને આજે છોડવા જાહેરાત

aapnugujarat

મારી હાર માટે ઇવીએમમાં ગડબડી જવાબદાર : ઉર્મિલા માતોંડકર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1