Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

FATF : एशिया प्रशांत समूह ने पाक को ‘विस्तृत काली सूची’ में डाला

गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक ओर झटका लग गया है। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ओर से संदिग्ध सूची में डाले जाने के बाद अब एशिया-पैसिफिक ग्रुप (APG) ने पाकिस्तान को उसके मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण ब्लैक लिस्ट कर दिया है। आस्‍ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में आयोजित FATF की एशिया प्रशांत इकाई की बैठक में यह फैसला लिया गया। एपीजी की अंतिम रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान अपने कानूनी और वित्तीय प्रणालियों के लिए 40 मानकों में से 32 को पूरा करने में विफल रहा है। इसके अलावा टेरर फंडिंग के खिलाफ सुरक्षा उपायों के लिए 11 मापदंडों में से 10 को पूरा करने में पाकिस्तान विफल साबित हुआ है। 
एफएटीएफ की एशिया प्रशांत इकाई के ब्‍लैक लिस्‍ट में डाले जाने के बाद अब पाकिस्‍तान के एफएटीएफ के ग्रे लिस्‍ट से निकलने की संभावना और कम हो गई है। FATF की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान न सिर्फ जनवरी की समय सीमा में एक्शन प्लान लागू करने में नाकाम रहा है। बल्कि मई 2019 तक कार्य योजना को पूरा करने में भी असफल रहा। एपीजी एशिया प्रशांत क्षेत्र में एफएटीएफ जैसी ही एक क्षेत्रीय संस्था है। यह क्षेत्र की सरकारों के बीच बनी संस्था है जिसकी स्थापना 1997 में की गई थी। एपीजी की आपसी मूल्यांकन प्रक्रिया हालांकि एफएटीएफ से अलग है लेकिन यह एफएटीएफ की 40 सिफारिशों के क्रियान्वयन पर ही आधारित होती है।

Related posts

दोबारा विश्व के सबसे अमीर शख्स बने जेफ बेजोस

editor

दुनिया में कोरोना से 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत

editor

महाभियोग पर बोले ट्रंप : US के इतिहास में ऐसे दोहरे मापदंड कभी नहीं देखे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1