Aapnu Gujarat
ગુજરાત

किसी पार्टी में शामिल होकर मेरा नाम बदनाम नहीं करना चाहता : हेमंत चौहाण

भाजपा के भारतीय सदस्यता वृद्धि अभियान को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा है । अभी दो दिन पहले ही बड़े पैमाने पर गुजरात के कई लोक कलाकारों को भारी ताम-जाम के साथ पार्टी में शामिल होने का भाजपा ने कार्यक्रम किया था इसके भीतर की पोल जानते लोकगायक हेमंत चौहाण ने खोल देने पर गुजरात की राजनीति में हलचल तेज हो गई है । हेमंत चौहाण ने बुधवार को एक विडियो जारी करके स्पष्टता की है कि, मैं भाजपा में शामिल नहीं हुआ हूं क्योंकि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर मैं अपना नाम बदनाम नहीं करना चाहता हूं । हेमंत चौहाण ने यह विडियो में बताया है कि, वह लोकगायक है और भाजपा की उपलब्धि के लिए वह अन्य सीनियर गायकों और संगीतकारों तथा लोक कलाकारों के साथ मिलकर अभिनंदन देने के कार्यक्रम में गये थे । लेकिन वहां उनका सम्मान करके ऐसी घोषणा कर दी गई है कि वह भाजपा में शामिल हो गये है । ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि वह तो लोक कलाकार है और वह किसी एक पार्टी की विचारधारा से ओतप्रोत नहीं है । उनका मन तो उनके फैंस ही सबकुछ है और वह तो फैंस के दिलों में बिराजमान रहना चाहते हैं । कलाकारों का खुलेआम और राजनीतिक पार्टियों द्वारा सम्मान होना यह छोटी बात है, यह बताकर हेमंत चौहाण ने आगे बताया कि, पहले कांग्रेस की सरकार के समय भी उनके सहित दूसरे कई कलाकारों के सम्मान होता था । इसका मतलब यह तो नहीं होता कि वह तथा अन्य कलाकार कांग्रेस में शामिल हो गये थे । किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होकर वह अपना नाम बदनाम नहीं करना चाहते हैं । हेमंत चौहाण ने यह स्पष्टता की है कि, वह आजीवन लोकगायक कलाकार रहना चाहते है क्योंकि वह भजन के लिए पैदा हुए हैं । उन्होंने आगे बताया कि, मैं तो मेरे फैंस के दिलों में रहना चाहता हूं कोई ऐसी घोषणा करें कि मैं उनकी पार्टी में शामिल हो गया हूं तो मारा कोई फैंस इस बात का विश्वास नहीं करे ।

Related posts

Information Department Vis a Vis with Mass Comm and Journalism Student

aapnugujarat

ઇસુદાન ગઢવીની લીબંડી મોટા મંદિર ખાતે મુલાકાત

editor

પ્રજાસત્તાક પર્વે જિલ્લા કલેક્ટરશ્રી આર.એસ. નિનામાના હસ્તે તિલકવાડા ખાતે નર્મદા જિલ્લાકક્ષાનો ધ્વજવંદન સમારોહ યોજાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1