Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले फिर EVM का विरोध करेंगे सभी दल

महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर ईवीएम का जिन्‍न बाहर आ गया है। राज्‍य की सभी विपक्षी पार्टियां आज 21 अगस्‍त को इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ मार्च करेंगी। इतना ही नहीं महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बुलावे पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी मार्च में शामिल होंगी।
एक मीडिया के हवाले से कहा गया है कि राज ठाकरे का कहना है कि कांग्रेस, एनसीपी, एमएनएस सहित अन्‍य सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनावों में ईवीएम के बजाय बैलट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग कर रही हैं।
राज ठाकरे ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भी समर्थन देने की बात कही है। वे ममता को बुलाने के लिए कोलकाता गए थे जहां उन्‍होंने ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की सहमति दी।

Related posts

ત્રાસવાદીઓની ગતિવિધિ જાણવા એનટીઆરઓ નિષ્ણાંતોની મદદ લેવાઈ રહી છે

aapnugujarat

નિરવ મોદી વિરૂદ્ધ રેડકોર્નર નોટિસ જારી

aapnugujarat

ગૌપૂજક પીએમ મોદી અને હિંદુઓથી ભારતને આઝાદ કરાવીશુંઃ ઝાકિર મુસા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1