Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जम्मू-कश्मीर बैंक में एक कंपनी और बैंक अधिकारियों पर लगा 352 करोड़ के घोटाले का आरोप

लगातार विवादों में रहे जम्मू-कश्मीर बैंक में 600 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का पर्दाफाश होने के दस दिन के भीतर एक और लोन घोटाला सामने आया है। इस बार बेंगलुरु की एक कंपनी और बैंक अधिकारियों पर मिलकर 352.72 करोड़ रुपये का लोन घोटाला करने का आरोप लगा है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को बेंगलुरु स्थित कंपनी एसए रावथर स्पाइसेस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के घर व कार्यालय में छापामारी की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व डिजीटल रिकॉर्ड जब्त किया। एसीबी ने बैंक के अधिकारियों और कंपनी के निदेशक अनीश मुहम्मद रावथर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया है।
इस पूरे घोटाले में जेएंडके बैंक की इनफेंट्री रोड शाखा बैंगलुरु के तत्कालीन मैनेजर शमीम अहमद हाजी की संलिप्तता पाई गई है। आरोप है कि कश्मीर के सोपोर निवासी शमीम अहमद हाजी ने बैंक के जोनल हेड क्वार्टर बेंगलुरु के कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर कंपनी को फायदा पहुंचाया, लिहाजा एससीबी ने हाजी समेत बैंक के कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में एससीबी ने पाया कि इन अधिकारियों ने तमाम नियमों व औपचारिकताओं का उल्लंघन करते हुए बेंगलुरु की कंपनी को करोड़ों रुपये का लोन दिया।
जांच में पाया गया कि सैयद मोहम्मद रावथर ने वर्ष 1985 में मैसर्स एसए रावथर स्पाइसेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली। वर्ष 2002 में रावथर ने लोन के लिए जेके बैंक की इनफेंट्री रोड स्थित शाखा से संपर्क किया और दस करोड़ रुपये की तीन संपत्तियां बैंक के पास गिरवी रख कर दो करोड़ रुपये का लोन लिया। वर्ष 2012 से 2015 के बीच बैंक ने कुल 147.43 करोड़ रुपये की संपत्ति गिरवी रख कंपनी को 308.13 करोड़ रुपये का लोन मंजूर कर दिया। बैंक शाखा के तत्कालीन मैनेजर शमीम अहमद ने तमाम नियमों की उल्लंघन करते हुए और जोनल हेड क्वार्टर में तैनात अधिकारियों की मिलीभगत से यह लोन मंजूर करवाया। इसके बाद कंपनी ने लोन की किश्त देना बंद कर दिया और सितंबर 2017 में जब कंपनी के खाते को एनपीए घोषित किया गया तो उस समय कंपनी ने 285.81 करोड़ मूल राशि व 66.91 करोड़ रुपये ब्याज चुकाना था।

Related posts

છત્તીસગઢ ચૂંટણી : ભાજપે મોદી,શાહ સહિત ૪૦ સ્ટાર પ્રચારકોની યાદી જાહેર કરી

aapnugujarat

અખનુરમાં ત્રણ ત્રાસવાદી મોતને ઘાટ ઉતારાયાં

aapnugujarat

Congress may oppose LIC listing if centre govt fails to convince : Chidambaram

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1