Aapnu Gujarat
ગુજરાત

उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में ४० प्रतिशत की वृद्धि

स्मार्टसिटी ऐसे अहमदाबाद शहर में बेहरामपुरा इलाके में स्थित म्युनिसिपल कोर्पोरेशन संचालित चेपी बिमारियों की अस्पताल में पिछले साल की तुलना में इस साल उल्टी-दस्त और पीलिया के मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई हैं । यह वृद्धि ४० प्रतिशत जितनी दर्ज हुई हैं । फिर भी तंत्र द्वारा बिमारियों का आंकड़ा छुपाया जा रहा हैं । मिली जानकारी के अनुसार बेहरामपुरा इलाके में स्थित म्युनसिपल कोर्पोरेशन संचालित अस्पतालों में पिछले साल २६ मई से ११ जून तक उल्टी-दस्त के कुल मिलाकर १५७ इन्डोर पेशन्ट दर्ज हुए हैं । जिसकी तुलना में इस साल इस समय के दौरान कुल मिलाकर २४८ केस दर्ज हुए हैं । ओपीडी में ७१२ केस दर्ज हुए हैं । जो गत साल की तुलना में ४० प्रतिशत अधिक हैं । विपक्ष के पूर्व नेता और बेहरामपुरा के कोर्पोरेटर बदरुद्दीन शेख ने आज इस अस्पताल की मुलाकात लेने के बाद कहा कि इस अस्पताल में शहर के जमालपुर, दरियापुर, कालुपुर इलाके में से अधिकत्तर मरीज इलाज लेने के लिए आते हैं । लेकिन स्टाफ कम होने के कारण मरीजों को दो घंटे तक लाइन में खडा रहना पड़ता हैं । रात के समय पूरी अस्पताल सिर्फ एक डोक्टर और मरीज के सहारे चलाई जाती हैं । म्युनिसिपल कोर्पोरेशन संचालित चेपी बिमारियों की अस्पताल में २६ मई से ११ जून तक उल्टी दस्त के जो केस दर्ज हुए हैं उसमें दक्षिणजोेन में १३२ , पूर्व जॉन में ३, पश्चिमजॉन में १२, न्यू पश्चिमजॉन में २१, मध्यजॉन में ७८, उत्तरजॉन में ३ केस मिलाकर कुल २४८ केस शामिल हैं ।

Related posts

માતવા,પટેલ ફળિયા પ્રા.શાળા ના આચાર્ય અભેસિંગ બામણીયા નો વિદાય સમારંભ યોજાયો

aapnugujarat

રાજ્યમાં ફરી કાતિલ ઠંડી પડશે

editor

જીતુ વાઘાણી, હાર્દિક, અલ્પેશ ઠાકોરનો સમાવેશ ન કરાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1