Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आईटी के सामने फिर पेश नहीं हुई लालू की बेटी मीसा भारती

बेनामी संपत्ति के विवाद में फंसी मीसा भारती ने एक बार फिर आयकर विभाग के सामने हाजिर नही हुई । आईटी डिपार्टमेंट ने आरजेडी सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था । इससे पहले भी आयकर विभाग ने मीसा को ६ जुन को पेश होने का आदेश दिया था । उस दौरान भी मीसा ने पेश होने के लिए और समय की मांग की थी । तब आईटी डिपार्टमेंट ने १० हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए नया समन जारी किया था । इस बार सीमा भारती के वकीलो ने सुरक्षा कारणो का हवाला दिया है । दिल्ली में लालु के परिवार के कुछ लोगो ने मुखौटा कंपनियों के जरिये करोडो की जमीन बहुत ही कम दाम में खरीदी है । खुलासे के मुताबिक संदेहास्पद कंपनियो के शेयर खरीदने और बेचने की आड में की गई इस खरीदारी के आरोपो के घेरे में राज्यसभा सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेश कुमार है । राजधानी दिल्ली में इनके द्वारा एक करोड ४१ लाख रुपये में खरीदी कई संपत्तियो की कीमत १०० करोड रुपये बताई जा रही है । इससे पहले मीसा के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी ईडी ने मनी लोन्ड्रिग केस में गिरफ्तार किया था । ईडी ने रिमांड पर लेकर उनसे पुछताछ करने के बाद मीसा और शैलेश को नोटिस भेजा । आठ हजार करोड के मनी लोन्ड्रिग मामले में राजेश की गिरफ्तारी हुई है । राजेश पर मीसा को धन मुहैया कराने और उनकी कंपनी मिशेल पैकर्स ऐंड प्रिंटर्स को एंट्री दिलाने का आरोप है ।

Related posts

છત્તીસગઢને આઈઆઈટી સહિત ૨૨,૦૦૦ કરોડની મોદીની ભેટ

aapnugujarat

મણિપુરમાં બે મહિલાને નિર્વસ્ત્ર કરીને ગામમાં ફેરવવામાં આવી, ખેતરમાં કરાયો ગેંગરેપ

aapnugujarat

सीआरपीएफ पर गालियां देकर भड़ास निकाल रहे कुछ पाकिस्तानी : रिपोर्ट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1