Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सेंसेक्‍स 353 अंकों की बढ़त के साथ बंद

स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखी गई। एनएसई का निफ्टी50 103.55 अंकों के उछाल के साथ 11,029.40 के स्‍तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्‍स भी 353.37 अंकों की बढ़त के साथ 37,311.53 के स्‍तर पर बंद हुआ। 1,297 शेयर जहां तेजी के साथ बंद हुए वहीं 1,148 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 142 शेयरों के दाम अपरिवर्तित रहे। 
गेनर्स एंड लूजर्स: निफ्टी में शामिल यूपीएल, बजाज फिनसर्व, वेदांता, टाटा स्‍टील और जी एंटरटेनमेंट में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई। वहीं, सन फार्मा, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब और कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 
सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल: सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो मेटल सेक्‍टर में सबसे अधिक खरीदारी देखी गई और यह 2.3 फीसद की तेजी के साथ बंद हुआ। इन्‍फ्रा सेक्‍टर में भी 1.6 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, बैंक, एफएमसीजी, एनर्जी और आईटी सेक्‍टर में भी तेजी देखी गई। हालांकि, फार्मा सेक्‍टर पर दबाव देखा गया। बीएसई मिडकैप इंडेक्‍स 0.8 फीसद और स्‍मॉलकैप 0.4 फीसद की तेजी दर्ज की गई।

Related posts

૪૨ મોટા શહેરોમાં આવાસ માટેના વેચાણમાં ઘટાડો

aapnugujarat

વૈશ્વિક બજારોના વલણ વચ્ચે શેરબજારમાં પ્રવાહી સ્થિતિની વકી

aapnugujarat

અદાણી પર વધ્યો લોકોનો વિશ્વાસ, લોજિસ્ટિક્સ ક્ષેત્રે સૌથી ઝડપથી વિકસતો બિઝનેસ બન્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1