Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

पाक. में बारिश और भूस्‍खलन से अब तक 161 लोगों की मौत

पाकिस्‍तान में मानूसनी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन ने भारी तबाही मचा रखी है। इसी साल जुलाई में हुई भारी बारिश और भूस्‍खलन के चलते पूरे पाकिस्‍तान में अब तक 161 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय प्रबंधन ब्‍यूरो के उपाध्‍यक्ष सकीब मोंटाज ने कहा है कि गत दिनों हुई भारी बारिश से दक्षिण पाकिस्‍तान को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है।
बारिश के कारण अब तक एक दर्जन से अधिक पुल और सैकड़ों घर नष्‍ट हो चुके हैं। सड़कों और पुलाें के नष्‍ट होने आवागमन में बाधा उत्‍न्‍न हुई है। इसके चलते राहत कार्य में बाधा आ रही है। उन्‍होंने कहा कि पीडि़त लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। राहतकर्मियों की मदद के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन के प्रवक्‍ता ने रविवार को बताया कि खैबर पख्‍तूनख्‍वा के विभिन्‍न इलकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्‍खलन से कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 22 अन्‍य घायल हुए हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं।

Related posts

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत से बातचीत जारीः चीन

aapnugujarat

आजादी मार्च से हमारा कोई लेना-देना नहीं : गफूर

aapnugujarat

China launches 1 resource and 2 small satelites into planned orbits from Shanxi province

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1