Aapnu Gujarat
રમતગમત

टी-20 के धुरंधरों से भरी विंडीज के नाम दर्ज हुवा शर्मनाक रिकॉर्ड

वैस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी भले ही दुनिया भर की ट्वंटी-20 लीग में धमाल मचाते हों लेकिन यह खिलाड़ी जब अपनी राष्ट्रीय टीम के खेलते हैं तो न तो इनका बल्ला चलता है और न ही गेंदें धार पकड़ पाती हैैं। भारत के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी वैस्टइंडीज के यह बल्लेबाज इन्हीं मुश्किलों से दो-चार होते रहे। इस बीच वैस्टइंडीज की टीम के नाम टी-20 क्रिकेट के तीन शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।

टी-20 इंटरनैशनल भारत का क्लीन स्विप :-

बनाम ऑस्ट्रेलिया 2016 में
बनाम श्रीलंका 2017 में
बनाम वैस्टइंडीज 2018 में
बनाम वैस्टइंडीज 2019 में

टी-20 में वैस्टइंडीज के खिलाफ सबसे लगातार जीत :-

6 भारत (2018-19)
5 पाकिस्तान (2016-1-17)
4 दक्षिण अफ्रीका (2008-10)
4 श्रीलंका (2009-12)
4 ऑस्ट्रेलिया (2010-12)
4 पाकिस्तान (2017-18)

टी-20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा हार :-

58 वेस्टइंडीज
57 श्रीलंका / बांग्लादेश
56 न्यूजीलैंड
54 ऑस्ट्रेलिया
52 पाकिस्तान
50 जिम्बाब्वे / इंग्लैंड
44 दक्षिण अफ्रीका
41 भारत


Related posts

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेलेंगे युवराज

editor

England’s team to reach Sri Lanka on Jan 3 and play 2 Tests on Jan. 14, 22

editor

भारत-आस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों के आने की उम्मीद

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1