Aapnu Gujarat
રમતગમત

टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है : डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। स्टेन वनडे और टी20 में खेलते रहेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि स्टेन का 2019-20 सीजन का अनुबंध कायम रहेगा और वे वनडे तथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
36 साल के स्टेन ने एक बयान में कहा कि आज मैं क्रिकेट के उस प्रारूप से अलग हो रहा हूं, जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है। यह आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है। उन्होंने आगे कहा कि दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है, इसलिए मैं वनडे व टी20 पर ध्यान दूंगा। 
स्टेन ने दिसंबर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। वे दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। स्टेन ने 93 टेस्ट में 438 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

Related posts

Eoin Morgan salutes ‘outstanding’ England and ‘match-winner’ Jonny Bairstow as hosts reach semis

aapnugujarat

कोहली १२० अंतराष्ट्रीय सतक लगा सकते है : शोएब

aapnugujarat

कभी मत छोड़े क्लब क्रिकेट खेलना : जहीर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1