Aapnu Gujarat
રમતગમત

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ भारत ए ने लगाई जीत की हैट्रिक

कप्तान मनीष पांडे के शतक और क्रुणाल पांड्या के पांच विकेट से भारत ए ने यहां तीसरे अनौपचारिक एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज ए को 148 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली। भारत ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाए और फिर मेजबान टीम को 34.2 ओवर में 147 रन पर ढेर कर दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (81 गेंद में 77 रन) और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर (69 गेंद में 47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़कर पारी को संवारा। गिल के आउट होने के बाद पांडे ने सिर्फ 87 गेंद में 100 रन बनाए। उन्होंने हनुमा विहारी (29) के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन भी जोड़े। भारत ए के 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ए को जान कैंपबेल (21) और सुनील अंबरीश (30) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर प्रभावी शुरुआत दिलाई। क्रुणाल (25 रन पर पांच विकेट) ने इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया और पूरी टीम 150 रन से कम के स्कोर पर सिमट गई। निचले क्रम में कीमो पाल ने 34 रन की पारी खेली लेकिन भारत ए को आसान जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए। भारत ए ने इससे पहले कूलिज में 11 जुलाई को पहला मैच 65 रन से जबकि नार्थ साउंड में ही दूसरा मैच 14 जुलाई को इसी अंतर से जीता था। श्रृंखला के अंतिम दो मैच शुक्रवार और रविवार को कूलिज में खेले जाएंगे।

Related posts

नंबर-1 बनना मेरा लक्ष्य नहीं है : नडाल

aapnugujarat

यह IPL नहीं, विंडीज पर अलग तरह का दबाव होगा : चहल

aapnugujarat

બુમરાહના યોર્કર સૌથી વધુ અસરકારક છે : અકરમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1