Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

फंडामेन्टल की आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रोफेसरों द्वारा तैयार

गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी -ग्रेज्यूएट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा ‘एप्लीकेशन ऑफ लिनक्स फंडामेन्ट्‌ल्स इन बिल्डिंग डेटा एनालिटिक्स एंड मशीन लर्निंग’ विषय पर एक एफडीपी -फेकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । यह आयोजन इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस प्रॉजेक्ट फेज-२ के तहत किया गया । यह कार्यक्रम वोडाफोन इंडिया फाउन्डेशन के साथ मिलकर ८ से १२ जुलाई, २०१९ को गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, चांदखेडा कैम्पस में आयोजित किया गया । गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा लिनक्स फंडामेन्ट्‌स मामले में फैकल्टी मेंबर्स को तैयार करने के लिए यह फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम के तहत फैकल्टी मेंबर्स को लिनक्स जैसे ओपन सोर्स प्लेटफोर्म का डेटा एनालिटिक्स और मशैीन लर्निंग जैसे विषय पर विशेष अनुभव दिया गया । यह कार्यक्रम के अंत में हिस्सा लेने वाले फैकल्टी मेंबर्स पायथोन प्रोग्रामिंग मामले में प्रोफिशियन्ट बन सकता है और एप्लीकेशन बनाने के लिए काम में आ सकता है, ऐसी व्यवस्था और इस प्रकार की जानकारी दी गई थी । यह कार्यक्रम के तहत प्रोवीके. श्रीवास्तव, कुलपति, साकलचंद यूनिवर्सिटी, जो रिसर्च और डेटा एनालिसीस के क्षेत्र में काफी अनुभव है, उनके द्वारा रिसर्च के अलग-अलग पहलूओं के मामले में तथा डीजिटल लाइब्रेरी मामले में बात की गई थी । इसके अलावा मि. अभिषेक श्रीवास्तव ने भी संकायों को लिनक्स बेजिक फंडामेन्ट्‌स, मशीन लर्निंग और रेकमेन्डेड सिस्टम के बारे में जानकारी दी । मि. अनिप शर्मा द्वारा डेटा एनालिसिज और मशीन लर्निंग बारे में जानकारी दी गई थी, मि. बिनय पटेल ने रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन मामले में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसेलर प्रोफेसर डॉ. नवीन शेठ बताते है कि यह फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम से संकायों डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में पर्याप्त ज्ञान मिल सकेगा ।

Related posts

વિરમગામ ડી.સી. એમ. આર્ટસ એન્ડ કોમર્સ કોલેજમા નેશનલ ટોબેકો કન્ટ્રોલ પ્રોગ્રામ અંર્તગત કાર્યશિબીર, પપેટશો, નાટક, ચિત્રસ્પર્ધા યોજાઇ

aapnugujarat

ઝીમ્બાબ્વે સરકારે જીટીયુને લેટેસ્ટ ટેકનોલોજીની તાલીમ આપવા આમંત્રણ આપ્યું

aapnugujarat

શ્રી ગોવિંદગુરૂ યુનિ.માં સેમેસ્ટર – ૬ની પરીક્ષાનો પ્રારંભ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1