Aapnu Gujarat
રમતગમત

धोनी को ही लेने दें संन्यास का फैसला : चेतन चौहान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की लगातार जारी आलोचना और उनके संन्यास की उठती मांगों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन चौहान ने कहा कि इस चैंपियन क्रिकेटर पर दबाव डालने के बजाए भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का एहतराम करते हुए उन्हें खुद फैसला लेने दिया जाए । उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चौहान ने रविवार को कहा, वर्ल्ड कप में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन न कर पाने की वजह से धोनी की आलोचना करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय क्रिकेट में धोनी का बेमिसाल योगदान रहा है । इसे अल्फाज में बयान करना मुश्किल है । उन्होंने कहा, यह सही है कि विश्व कप में धोनी का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप नहीं रहा, मगर उन पर संन्यास लेने का दबाव डालने के बजाए यह निर्णय उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए । इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, धोनी ने भारत को क्रिकेट के सभी प्रारूप में चैंपियन बनाया है । उनके ऐतिहासिक योगदान को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अल्फाज में लिखा जाएगा । इस सवाल पर कि क्या भारतीय टीम के पास इस वक्त धोनी का कोई विकल्प है ? चौहान ने कहा इतनी आसानी से दूसरा महेन्द्र सिंह धोनी नहीं मिलेगा । उनके नजदीक पहुंचने के लिए दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाजों को बहुत मेहनत करनी होगी । विश्व कप में न्यू जीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी को ७वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजने के निर्णय को बड़ी चूक करार देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उस वक्त जैसे हालात थे, उनमें धोनी को पांचवें नंबर पर उतारना चाहिए था । उन्होंने कहा, तीन विकेट गिरने के बाद ५वें नम्बर पर पारी को सम्भालने वाला बल्लेबाज चाहिए था । धोनी यह काम बखूबी कर सकते थे । उस स्थिति में हमारे पास नीचे के क्रम में ऋषभ पंत या हार्दिक पंड्या में से एक आक्रामक बल्लेबाज बच जाता, जो आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट खेलकर मैच जिता सकता था । मगर ऐसा न होने के कारण ९२ रन पर छह विकेट गिर गए और धोनी तथा रविंद्र जडेजा पर जबर्दस्त दबाव आ गया । भारत के लिए ४० टेस्ट और सात वनडे मुकाबले खेल चुके चौहान ने कहा कि धोनी का बल्लेबाजी क्रम बदलने से नुकसान हुआ ।

Related posts

Shami, Mayank climbed to career-high ranking

aapnugujarat

બેંગ્લોર ટેસ્ટના પ્રથમ દિવસે ભારતના ૬ વિકેટે ૩૪૭ રન

aapnugujarat

આઈઆઈટી કાનપુરના પ્રોફેસરે ખોલ્યું બુમરાહની સફળતાનું રહસ્ય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1