Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

स्टीव जॉब्स ने जादूगर की तरह एपल को डूबने से बचाया : बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की इंटरव्यू में जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जॉब्स ने जादूगर की तरह एपल को बुरे दौरे के निकालकर दुनिया की टॉप कंपनी बना दिया। वे कमाल के व्यक्ति थे और टैलेंट चुनने का उनका तरीका अतुलनीय था।
गेट्स ने आगे कहा, जॉब्स हमेशा खुद भी प्रेरित रहते थे और अपने कर्मचारियों को भी प्रेरित करते रहते थे। जॉब्स के साथ काम करने वाले कभी थकते नहीं थे। डिजायनिंग को लेकर भी वह लाजवाब थे। उनके जैसे उदाहरण ज्यादा नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त ऐसा भी आ गया था कि एपल बंद होने की कगार पर था लेकिन उन्होंने कंपनी को डूबने से बचा लिया। 
स्टीव उस जादूगर की तरह थे, जिनके जादू से लोग हैरान रह जाते थे। बता दें कि 80 के दशक में गेट्स और जॉब्स एक दूसरे के आलोचक और प्रतिस्पर्धी थे लेकिन, बाद में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी। कैंसर की वजह से 2011 में जॉब्स का निधन हो गया था।

Related posts

बालाजी टेलि में २५ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा रिलायंस

aapnugujarat

રોકાણકારોને રોકાણ કરાવવા માટે સરકાર LIC IPOનું મૂલ્યાંકન ઘટાડી શકાશે

aapnugujarat

૧૦ કંપનીઓ પૈકી સાતની મૂડી ૪૦,૭૯૯ કરોડ વધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1