Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

परमाणु समझौते को बचाने के लिये यूरोप के पास 60 दिन का समय : ईरान

ईरान ने 2015 में उसके साथ हुए परमाणु समझौते को बचाए रखने के लिए अंतिम मौके के तौर विश्व शक्तियों को 60 दिन का समय दिया है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसावी ने पत्रकारों से कहा कि सितंबर के बाद इस समझौते को बचाए रखने के लिए ईरान आगे किसी ‘अंतिम समयसीमा’ की पेशकश नहीं करेगा।
ईरानी अधिकारियों ने कहा था कि समयसीमा के खत्म होते ही देश समझौते के अनुपालन के संबंध में कदम उठाना बंद कर देगा। मूसावी ने कहा कि ईरान ने अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ अब भी बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं और उम्मीद जतायी कि वे अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में कदम उठायेंगे।

Related posts

હેડલી ઉપર હુમલો

aapnugujarat

બુલડોઝર સાથે અમારી હદમાં ઘૂસ્યા હતા ભારતના જવાનોઃ ચીન

aapnugujarat

પાકિસ્તાને મસૂદ અઝહર અને હાફિઝ સઇદને કર્યા એલર્ટ, કહ્યુંઃ થોડા દિવસ છુપાઇ જાવ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1