Aapnu Gujarat
મનોરંજન

राज्यसभा में उठी डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमा संसद में लगाने की मांग

राज्यसभा में बुधवार को असम गण परिषद के एक सदस्य ने भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत डॉ भूपेन हजारिका की प्रतिमा संसद भवन परिसर में लगाए जाने की मांग की।शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए अगप के वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने कहा कि 1962 में जब चीन ने हमला किया था और चीनी सैनिक अरूणाचल प्रदेश में बोमडिला तक घुस गए थे तब भूपेन हजारिका ने गाने के माध्यम से अपील की थी कि देश में मजबूत सेना होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कई बार हजारिका ने देशप्रेम भरे गीतों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया और राष्ट्रवाद की अलख जगाई। वैश्य ने मांग की कि भारत रत्न से सम्मानित हजारिका की प्रतिमा संसद भवन परिसर में स्थापित की जानी चाहिए।विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

Related posts

जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान खुराना

editor

ट्रोल्स की परवाह नहीं करतीं : मलाइका

aapnugujarat

ધ્રુપદનાં પ્રખ્યાત ગાયક ઉસ્તાદ સઇદુદ્દીન ડાગરનું અવસાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1