Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोने की मांग में इस साल 10% गिरावट की संभावना

पिछले साल की तुलना में इस साल भारत में सोने की मांग में 10 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इससे सोने की मांग तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच जाएगी। स्थानीय कीमतों में रिकॉर्ड तेजी के कारण त्योहारी सीजन में भी खुदरा खरीदारी प्रभावित हुई है। यह बात इंडस्ट्री की एक प्रमुख इकाई ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताई है। चीन के बाद दुनिया के दुसरे सबसे बड़े उपभोक्ता भारत द्वारा कम खरीदारी वैश्विक दामों में तेजी को रोक सकती है जो कि इस सप्ताह 6 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) की अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा, ‘कीमतों में इस तरह के उछाल की आदत ग्राहको को नहीं है। कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी के कारण वे सोना खरीदने में ज्यादा रूची नहीं दिखा रहे हैं। पिछले साल की तुलना में देश में सोने की मांग 10 फीसद गिर सकती है।’

Related posts

સેંસેક્સ ૨૬૮ પોઇન્ટ ઉછળીને બંધ

aapnugujarat

FPI દ્વારા જાન્યુઆરીમાં ૫૩૦૦ કરોડ ખેંચાયા

aapnugujarat

રિલાયન્સ ઇન્ડસ્ટ્રી સૌથી વધુ કારોબાર કરનાર કંપની બની

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1