Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना 280 रुपए चमका, चांदी 710 रुपए उछली

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई तेजी के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरूवार को सोना 280 रुपए चमककर करीब चार महीने के उच्चतम स्तर 34020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 710 रुपए उछलकर 39060 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में जबदरस्त तेजी देखी गई है। सोना हाजिर 1.59 प्रतिशत बढ़कर 1381.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 2.69 प्रतिशत चढ़कर 1381.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में अगले महीने वृद्धि करने पर विचार करने के संकेत के बाद डॉलर में गिरावट आई और निवेशकों ने सोना में सुरक्षित निवेश का रूख किया जिसके कारण इसमें जबरदस्त तेजी आई है। इसके साथ ही खाड़ी में अमेरिका के एक ड्रोन को ईरान द्वारा मार गिराए जाने के बाद कच्चे तेल भी तेजी आई और इसका भी असर कीमती धातुओं पर दिखा है। इस दौरान चांदी 1.21 प्रतिशत उछलकर 15.34 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Related posts

દિવાળીમાં સ્માર્ટફોનની ખરીદી રેકોર્ડ ઊંચાઈએ

aapnugujarat

૧૦૦ ટકા દિવાળી કેશબેકની રિલાયન્સ જીઓ દ્વારા ઓફર

aapnugujarat

ઇ કોમર્સમાંથી પેપર બેંકિંગ ઉદ્યોગને મળી નવી તક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1