Aapnu Gujarat
ગુજરાત

योग का कोई मजहब नही, मुस्लिम छात्राओं ने किया योग

विश्व योग दिवस के लिए पुरे भारत में जोर शोरों से तैयार की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा योग को एक अतंराष्ट्रीय योग दिवस का नाम घोषित कर उसे पुरे भारत नहि बल्कि दुनिया में लागु किया और आज पुरा देश 21 जून को विश्व योग दिवस के रुप में मनाता है । योग के लिए कहा जाता है कि इसका मजहब से कोई लेना-देना नहीं है ये तो एक व्यायाम है जिसे हिन्दु हो या मुस्लिम दोनो ही कर सकते है। ठीक उसी तरह से गुजरात के अहमदाबाद शहर में विश्व योग दिवस मनाया जायेगा जिशमें अभी फिलहाल मे ही अहमदाबाद शहेर के जुहापुरा विस्तार में मुस्लिम बहुल इलाके के लोगों ने योगा किया और बताया कि योग में कोई जाति पाति नही देखी जाती।आज भी अहमदाबाद के कई स्कूल में योग दिवस पर अलग अलग कार्यक्रम रखे गए है जैसे कि शाहीबाग, रखियाल के छात्रों योग दिवस को मनाएंगे।
इसलिए जुहापुरा मुस्लिम बहुल इलाके में करीबन 500 बच्चे शामिल रहे और योग किया। इसका सबूत जुहापुरा के एफडी स्कूल में योग करते बच्चे हैं। ये बच्चे योग के जरिए खुद के स्वास्थ को बेहतर बना रहे हैं। दरअसल, अब अहमदाबाद के एफडी स्कूल के ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रिवर फ्रंट पर योग करेंगे। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि योग तन, मन और दिमाग की शांति में अहम रोल निभाता है. यहां योग सप्ताह आयोजित होने से बच्चों को शारीरिक और मानसिक लाभ होता है. योग का जाति और धर्म से कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि एफडी स्कूल पिछले पांच साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके समूहिक योग का आयोजन करता है। औऱ इस वर्ष भी पुरी तैयारी के साथ योग दिवस का आयोजन किया है। स्कुल के छात्र भी योग दिवस को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है छात्रों का कहना है कि योग करने से हमें काफी अच्छा महसूस होता है। हम योग करके टेंशन फ्री हो जाते हैं,योग से जीवन अच्छा होता है और पढ़ाई में भी काफी एकाग्रता आती है। अभी योग सप्ताह चल रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के तमाम मंत्री योग करते नजर आयेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में योग करेंगे, तो परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेलमंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ अन्य मंत्री भी योग कर शकते है। भाजपा के 37 मंत्री करेगें योग।

Related posts

WREU के सदस्यों की एक कार्यकारिणी बैठक में चुनावी मशलो पर हुई चर्चा

aapnugujarat

ડિસા તાલુકાના સુથિયા ગામમાં સસ્તા અનાજના દુકાનદારે જથ્થો બારોબાર વેચી દીધો

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્લાના સ્વાગત ફરિયાદ નિવારણ કાર્યક્રમમાં સમાવેશ માટે અરજીઓ મોકલી આપો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1