Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

३० जून को मन की बात कार्यक्रम करेंगे मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार ३० जून को रेडियो के मन की बात की कार्यक्रम में संबोधित करेंगे । आमतौर पर टि्‌वटर, फेसबुक या फिर नमो ऐप के जरिए आगामी कार्यक्रमों की सूचना देने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस बार इंस्टाग्राम के जरिए भी मन की बात कार्यक्रम की जानकारी साझा की है । इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्‌वीट के जरिए भी इसकी जानकारी दी थी । पीएम मोदी ने लिखा, ३० जून को सुबह ११ बजे हम एक बार फिर से मिलेंगे । रेडियो को धन्यवाद, १३० करोड़ भारतीयों की भावनाएं और सामूहिक सामर्थ्य को साझा करेंगे । मुझे भरोसा है कि आप लोगों के पास बहुत कुछ साझा करने के लिए भी होगा । इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से नमो ऐप पर अपने सुझाव भेजने की भी अपील की । एक और ट्‌वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘इस महीने मन की बात में सुझाव देने के लिए १८००-११-७८०० पर अपना मेसेज रिकॉर्ड करें । आप मुझे रूत़््रूक् ओपन फोरम पर भी लिख सकते हैं । सरकारी सूत्रों ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अलग-अलग थीम और विचारों को लेकर अपने सुझाव साझा करने की अपील की है । बता दें कि दूसरा कार्यकाल मिलने के बाद पीएम मोदी का यह पहला मन की बात कार्यक्रम है । पीएम मोदी के पहले कार्यकाल का आखिरी मन की बात एपिसोड २४ फरवरी को प्रसारित हुआ था ।

Related posts

मांझी की नीतीश को चुनौती

aapnugujarat

छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

aapnugujarat

‘મની લોન્ડરિંગ’ કેસમાં ચિદમ્બરમ સામે ચાર્જશીટ દાખલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1