Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कश्मीर से लेकर विकास के फ्रंट तक मोदी सरकार फेल : सोनिया गांधी

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठत खत्म हो गई हैं । इस बैठक में राहुल गांधी समेत कई नेता मौजूद रहे । बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को जमकर लताडा । सोनिया ने कहा कि मोदी सरकार पिछले तीन वर्षो में कश्मीर, सुरक्षा और विकास हर मुद्दे पर फेल हुई हैं । गुलाम नबी आजाद ने बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने जो कहा वह भी मीडिया को बताया । बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जमकर मोदी सरकार पर बरसी । सोनिया ने कहा कि जहां सद्भाव है, वहां विरोधाभास भी हैं सोनिया ने कहा कि जहां सहिष्णुता है, वहां उत्तेजना भी हैं । बैठक में अपने भाषण के दौरान सोनिया बोली कि कश्मीर में लगातार शांति थी, लेकिन अब लगातार वहां तनाव बढ़ रहा हैं । बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस की ओर से इसरो को बधाई दी गई । पिछले ६० साल में जो भी इसरो ने काम किया है वह बधाई के पात्र हैं । कांग्रेस सरकार ने जो सपना देखा था वह पूरा होता दिख रहा हैं । सोनिया ने बैठक में कहा कि हाल ही में आए जीडीपी आंकडे बताते हैं कि जो भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी के बारे में कहा था कि वह सच साबित हुआ हैं . मौजूदा सरकार के शासन में लगातार गरीब, पीडित, अल्पसंख्यकों के लिए हालात खराब हुए हैं । सरकार के कार्यकाल में लगातार हिंसात्मक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई हैं । जम्मू- कश्मीर की मौजूदा हालात सरकार के फेलियर को दर्शाता है । बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए सरकार सिर्फ टीवी में हीरो दिखती हैं, बल्कि असल में जीरो हैं । उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा हुई । गुलाम नबी आजाद ने महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आई थी, बल्कि अभी भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं । यह सरकार नारों की सरकार है जो सिर्फ टीवी पर हीरो दिखती है, बल्कि असलियत में जीरो हैं।

Related posts

भारत में गैस पाइपलाइन, बुनियादी ढांचे पर 60 अरब डॉलर का निवेश : प्रधान

aapnugujarat

मदर टेरेसा को भारत रत्न मिला क्योंकि वह ईसाई थीं : रामदेव

aapnugujarat

આજે માઘ એકાદશી : પ્રયાગરાજમાં કરોડો શ્રદ્ધાળુ સ્નાન કરશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1