Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

इजरायल के राष्‍ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्‍नी का निधन

इजरायल के राष्‍ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्‍नी नेचमा रिवलिन का मंगलवार को निधन हो गया। वे 73 वर्ष की थीं। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से किए गए एलान में बताया गया है कि ट्रांसप्‍लांट के बाद भी उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। लंबे समय से बीमार नेचामा अक्‍सर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में पति के साथ नजर आती थी।
इजरायल में राष्ट्रपति पद की भूमिका औपचारिक होती है। फर्स्‍ट लेडी के तोर पर नेचामा रुवलिन बेहद लोकप्रिय थीं। उन्होंने कला, पर्यावरण और विशेष आवश्‍यकताओं वाले बच्‍चों के लिए काफी काम किया है। इजरायल के एक किसान परिवार में जन्मी नेचामा ने 1971 में रुवलिन से शादी की और पूरे राजनीतिक जीवन में उनकी भरोसेमंद सलाहकार बनी रहीं। नेचामा के परिवार में पति रुवलिन, तीन बच्चे और सात नाती-पोते हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Related posts

અમેરિકામાં ૪૦ ટકા લોકો કોરોનાની રસી લેવા તૈયાર નથી

editor

चीन में भूकंप के तेज झटके

aapnugujarat

કુલભૂષણ જાધવને કોન્સ્યૂલર એક્સેસની ભારતની અરજી પાકે. ૧૭મી વખત ફગાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1