Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

बाजार में भारी उतारचढ़ाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में अचानक गिरावट आ गई। गुरुवार को अपने हाइएस्ट लेवल से सेंसेक्स में 750 अंकों की गिरावट आ गई। निफ्टी भी गिरकर 12,000 के मनोवैज्ञानिक लेवस से नीचे आ गया है। बाजार में गिरावट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को कारोबारी के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 40,103.88 पर खुला। सुबह बाजार खुलने पर यह 140 अंक पर था। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 330 अंक की छलांग के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बढ़त से बाजार में उछाल आया।
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी 3.44 प्रतिशत लाभ में रहा। भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, यस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 2.33 प्रतिशत की बढ़त रही। शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के प्रमुख (परामर्श) हेमांग जानी ने कहा, ‘‘वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान के दिन शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। निकट भविष्य में चौथी तिमाही के जीडीपी, बुनियादी ढांचा क्षेत्र के अप्रैल, विदेशी मुद्रा भंडार और वाहन बिक्री के महत्वपूर्ण आंकड़े आने हैं। छह जून को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक भी है।” विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर अमेरिका-चीन व्यापार विवाद, कच्चे तेल के दाम बाजार का रुख तय करेंगे।

Related posts

પથ્થરબાજો સામે પગલા લેવાનો સમય

aapnugujarat

London HC orders sale of Vijay Mallay’s 46-metre luxury yacht Force India and everything inside it

aapnugujarat

पेट्रोल के भाव में 14 पैसे और डीजल के भाव में 7 पैसे आई गिरावट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1