Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

बोर्ड के छात्रों के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा

गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमि शिक्षण बोर्ड गांधीनगर के द्वारा मार्च २०१९ में ली जानेवाली कक्षा-१० और १२ बोर्ड की परीक्षा से पहले छात्रो को मार्गदर्शन देने और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए हर साल की तरह ही इस साल भी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरु किया जायेंगे । यह टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर अगले महिने दिसम्बर महिने के अंत में शुरु होंगे । बोर्ड की ओर से शुरु की जाने वाली यह हेल्प लाइन परीक्षा चलेगी तब तक जारी रहेगी । हेल्प लाइन में एक्सपर्ट काउन्सीलर और साइकोलोजिस्ट की और से मार्गदर्शन दिया जायेगा । टोल फ्री हेल्प लाईन नंबर १८००२३३५५०० है । हेप्ल लाइन सुबह १० बजे से शां ६.३० बजे तक खुली रहेगी । इस हेल्प लाइन के आधार पर छात्र सभी तरह की जानकारी ले सकेंगे । १० दिसंबर से सीबीएसई स्कुलो में भी कक्षा-१० और कक्षा-१२ के छात्रों के लिए परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को बदली हुई परीक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी जाएगी । काउन्सेलिंग सेशन शुरु होगा । यह काउन्सेलिंग सेशन में शिक्षको, संबंधित विषयो के जानकार और अन्य काउन्सिलर के साथ टीमे रहेंगी । बहुत से किस्सो को जोड़कर जवाब दिया जाएगा । बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र सामान्य रुप से परीक्षा के दिनो में तनाव में रहते हैं ।
तनाव में कोई भी कदम उठा लेते है । छात्रों को मार्गदर्शन देने के लिए सिविल अस्पताल के मानसिक विभाग की ओर से भी २४ घंटे के लिए हेल्प लाइन शुरु की जाएगी । जिसका नंबर ७०४६१३०६५२ रहेगा । यह नंबर २४ कलाक के लिए उपलब्ध होगा । छात्र जरुरी मार्गदर्शन ले सकेंगे । यह हेल्पलाइन पर मेडिकल के छात्र काम कर रहे हैं । आठ कलाक एक छात्र और २४ कलाक छात्र काम करेगे ।

Related posts

બોર્ડ પરીક્ષા : ઉત્તરવહીઓની તપાસ તીવ્ર બની

aapnugujarat

ખાનગી સંચાલકોનું અલ્ટિમેટમ, ‘બે દિવસમાં પરમિશન ન આપે તો શાળા શરૂ કરી દઈશું’

editor

ગુજરાતની ફી રેગ્યુલેટરીમાં વાલીઓને સમાવવાનો હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1