Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अफगान में डैम बनाने में भारत के मदद के प्रस्ताव से पाक नाराज

पानी को लेकर भारत -पाकिस्तान के विवाद में अब अफगानिस्तान का ऐंगल भी जुड़ने वाला है । भारत ने काबुल नदी बेसिन पर डैम बनाने में अफगानिस्तान सरकार की मदद करने का निर्णय लिया है । भारत ने पिछले हफ्ते एक बैठक में अफगान सरकार को काबुल के पास शहतूत डैम बनाने में मदद पर सहमति जताई है । इस परियोजना को लेकर पाकिस्तान में सुगबुगाहट शुरू हो गई है । उसका कहना है कि इससे उसके यहां इन नदियों के जल प्रवाह में कमी आएगी । पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुछ क्षेत्रों में भारत की फंडिंग वाली परियोजनाओं का विरोध किया है । उसने दावा किया है कि इस डैम से पाकिस्तान में जल का प्रवाह कम हो जाएगा । पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सलमा डैम पूरा करने के दो साल बाद भारत इस प्रॉजेक्ट में मदद करने जा रहा है । सलमा डैम वहां के बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्‌स में से एक है । २००१ से युद्ध का सामना कर रहे अफगानिस्तान को रीकंस्ट्रक्शन में इससे मदद मिली । मामले के जानकार एक सूत्र ने कहा कि जॉइंट वर्किंग ग्रुप ऑन डिवेलपमेंट को-ऑपरेशन (जेडब्ल्यूजी-डीसी) की दूसरी मीटिंग के मौके पर काबूल में पिछले सप्ताह दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की मुलाकात के दौरान ही इस पर सहमति बन गई थी । तब भारत ने शहतूत डैम के निर्माण में मदद करने के अपने निर्णय के बारे में अफगानिस्तान को बताया था । काबुल नदी हिंदूकुश पर्वत के संगलाख क्षेत्र से निकलती है और काबुल, सुरबी और जलालाबाद होते हुए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा चली जाती है । अफगानिस्तान की राजधानी के पास चहर असियाब जिले में काबुल नदी की एक सहायक नदी पर शहतूत डैम के निर्माण का प्रस्ताव है । शहतूत डैम के निर्माण में भारत की मदद की योजना का पाकिस्तान में विरोध शुरू हो गया है । लंबे समय से वह अफगानिस्तान के रीकंस्ट्रक्शन में भारत की भूमिका से नाराज है ।

Related posts

भारत ने गुप्त रखा आर्टिकल 370 प्लान, नहीं दी कोई जानकारी : US

aapnugujarat

पूर्वी इंडोनेशिया के पापुआ में 6.3 तीव्रता का भूकंप

aapnugujarat

Evidence suggests Saudi Arabia’s Crown Prince and other senior Saudi officials liable for Khashoggi murder : UN rights investigator

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1