Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

१२ स्कूलों में आरटीओ की ड्राइव : ४२ वाहन डिटेइन

शहर के नियमों को नजरअंदाज करके स्कूलों में बच्चों को ले जाने आने के लिए स्कूलवर्धी वाहनों की आरटीओ प्रशासन द्वारा मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र की स्कूलों में चेकिंग अभियान शुरू किया गया । आरटीओ के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को शहर की अलग-अलग १२ स्कूलों में आज सुबह में छह बजे से ही वाहनों की चेकिंग शुरू की गई । जिसमें सबसे ज्यादा स्कूलवान और उसके बाद रिक्शा सहित के कई वाहन नियम भंग करते हुए पकड़े गये । आरटीओ प्रशासन द्वारा ऐसे दोषी और नियम भंग करनेवाले कुल ४२ वाहनों को डिटेइन भी किया गया । मार्गों पर क्षमता से ज्यादा विद्यार्थियों को स्कूलवान या रिक्शा में भरना, लाइसेंस या फीटनेस आदि वाहनों को चलाने के लिए, बीमा बिना वाहनों को चलाने के लिए सहित के कई नियमों का भंग करके वाहन चलाते चालकों को जैसे किसी का भय नहीं है और नियमों को वह हल्के में लेते है तब आरटीओ द्वारा ऐसे स्कूलवर्धी वाहनों की चेकिंग करने पर मंगलवार को शहर की अलग-अलग १२ स्कूलों के वाहनों को पकड़ा गया । शहर और जिला में ऐसे ५० हजार से ज्यादा वाहन स्कूल वर्धी वाहन के तौर पर चल रहे है । आरटीओ प्रशासन की यह ड्राइव के मामले में एआरटीओ ए.एस. मोजणीदार ने बताया है कि, चेकिंग के दौरान नियम भंग करते किसी भी वाहन को नहीं छोड़ा जाएगा ऐसे वाहनों के विरूद्ध जुर्माना सहित की कार्रवाई की जा रही है । जरूरत हुई हो तो डिटेइन करना या परमीट रद्द करने की कार्रवाई भी हो सकती है । क्षमता से ज्यादा बच्चों को स्कूलवान या रिक्शा में बिठाने के बावजूद भी वेकेशन की फीस वसूल करते निजी वाहन संचालकों के विरूद्ध अभिभावक मजबूरी से आवाज नहीं उठा सकते हैं । मंगलवार को शहर की पोदार इन्टरनेशनल स्कूल चांदखेडा, साकार इंग्लीश मीडियम स्कूल चांदखेडा कई स्कूलों में आते-जाते स्कूलवर्धी वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू की गई थी ।

Related posts

1 જાન્યુઆરીથી કેનેડામાં અભ્યાસ કરવાનો ખર્ચ વધી જશે

aapnugujarat

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अब स्कूल के शिक्षक ही करेंगे

aapnugujarat

ઉચ્ચ શિક્ષણ સંસ્થાના વિદ્યાર્થીઓ માટે મોટી પહેલ : ૮૦ હજાર માસિક સ્કોલરશીપ સ્કીમને આખરે મળેલ બહાલી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1