Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

सत्र शुरू होने के दो महीने बाद ITI का दूसरा राउन्ड

स्कूलों में शैक्षणिक सत्र होने के दो महीने का समय बीत चुका है तब आखिर में शिक्षा विभाग द्वारा अब राइट टू एज्यूकेशन एक्ट (आरटीई) के तहत कक्षा-१ में निजी स्कूलों में एडमिशन का दूसरा राउन्ड घोषित किया गया है । पहले राउन्ड में एडमिशन से वंचित रह गये बच्चों के लिए अब एडमिशन का मार्ग आसान हो जाएगा । अहमदाबाद शहर में १७ हजार से ज्यादा और ग्रामीण में १५ हजार से ज्यादा एडमिशन फॉर्म भरे गये । एडमिशन से वंचित रह गए बच्चों को अब एडमिशन का एक और मौका भी मिलेगा । उल्लेखनीय है कि, खुद गुजरात हाईकोर्ट ने आरटीई के तहत एडमिशन के मामले में पीआईएल में अर्जी करनेवाले सभी बच्चों को एडमिशन प्राप्त कराने के लिए राज्य सरकार को सूचना दी गई थी । सरकार ने भी बच्चों को एडमिशन देने के लिए गारंटी हाईकोर्ट के समक्ष दी थी । आरटीई के तहत पहले राउन्ड में अहमदाबाद शहर में से १०,२१९ और ग्रामीण स्कूलों में ८३६५ को एडमिशन दिया गया है । शहर और ग्रामीण के करीब सात हजार से ज्यादा बच्चों को नये राउन्ड में एडमिशन दिया जाएगा । जून के तीसरे सप्ताह में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में कक्षा-१ में एडमिशन का पहला राउन्ड आयोजित किया गया, लेकिन तब बाद में एडमिशन का दूसरा राउन्ड शुरू हो इसके पहले ही कोर्ट विवाद और अन्य कारणों से दूसरा राउन्ड रूक गया था, आखिर में १३ अगस्त से आरटीई का एडमिशन का दूसरा राउन्ड विभाग की वेबसाइट भी घोषित किया गया है । शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर गत दिन दूसरे राउन्ड के एडमिशन की जानकारी रखी गई है और इसमें बताया गया है कि, बाकी रहे और स्कूलों को आवंटन करा दिया हो ऐसे विद्यार्थियों को २१ अगस्त तक में संबंधित स्कूलों में अपने जरूरी डॉक्युमेन्ट जमा करवाने होंगे । एडमिशन से वंचित रह गये बच्चों को संबंधित स्कूलों में एडमिशन लेने का मार्ग आसान हो गया है ।

Related posts

૧૨ શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બાયોઇન્ફર્મેટિક્સ લેબ તૈયાર થશે

aapnugujarat

नीट की पेटर्न पर इंजीनियरिंग के लिए कोमन एडमिशन टेस्ट

aapnugujarat

CBSE ધોરણ ૧૦ બોર્ડ પરીક્ષાનું પરિણામ જાહેર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1