Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में साल २०१७ में कस्टडी के दौरान ५५ मौत

गुजरात राज्य में कस्टोडियल मौत के ५५ केस दर्ज हुए है । उसमें अहमदाबाद टोप पर है । राइट टु इन्फर्मेशन के तहत पूछे गए प्रश्न के जवाब में इस तरह की जानकारी सतह पर आई है । साल २०१७ में गुजरात में ५५ कस्टोडियल मौत के केस दर्ज हुए थे ।  अहमदाबाद शहर में सबसे अधिक १५ कस्टोडियल मौत के केस बने । कस्टडी के दौरान मृत्यु के केस को लेकर आंकड़े सतह पर आये है । स्टेट ह्युमन राइट कमिशन के जवाब से लोगों में भी इस मामले में चर्चा देखने को मिल रही है । मानव अधिकार कार्यकर कौशिक परमार की ओर से आरटीआई अरजी की गई थी । जिसके जवाब में यह जानकारी खुलकर आई है । अहमदाबाद, राजकोट, सुरत, वडोदरा जैसे बड़े शहरों में अधिक मौते कस्टडी में हुई है । कुल ५५ मौत में से ६० प्रतिशत मौते इन्ही शहरों में हुई है ।

Related posts

બોરસદમાં ૧૧ ઇંચ વરસાદ ખાબક્યો

aapnugujarat

ખેડૂતો પાસેથી ૧,૪૮,૬૫૧ ક્વિન્ટલ મગફળીની ખરીદી

aapnugujarat

વડોદરામાં ધાબા પર સુતેલા માતા-પુત્રીની કરપીણ હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1