Aapnu Gujarat
મનોરંજન

नेहा धूपिया रोडीज के तीसरे सीजन में जज के तौर पर नजर आएंगी

फिल्म कयामत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली नेहा धूपिया को फिल्म इंडस्ट्री में लगभग १५ साल हो गए है । नेहा खुद को खुशनसीब मानही है कि वह इतने लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय है । वह जल्द ही रोडीज के तीसरे सीजन में जज के तौर पर नजर आएंगी । रोडीज के साथ आपका तीसरा साल है । अब तक का अनुभव कैसा रहा है इसके बारे में बताते हुए कहा कि अभी तक तो मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है । यात्रा बहुत ही मजेदार रही है । मैंने इस शो से काफी कुछ सीखा है ।  मैं हमेशा अडवेंचर ट्रिप की तलाश में रहती हूं और रोडीज से मुझे यह मौका मिला है । नए-नए अडवेंचर के लिए खुद को तैयार करना और कभी न हार मानना, यह सब मैनें यही आकर सीखा है । मैंने वह काम भी किया है, जिसे मैंने सपने में भी नहीं सोचा था । लोग अक्सर कहते है कि यह एक रिऐलेटी शो है, लेकिन मैं इसे रिऐलिटी शो कहने के बजाए यह कहूंगी कि यह शो आपको सोचने पर मबूर करता है कि आपे अपनी जिंदगी में क्या किया है ? आपके लिए अडवेंचर के क्या मायने है ? यह शो आपको अहसास दिलाता है कि अगर आप में हिम्मत हो तो आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है ।  शो में मैं कभी यह नहीं कहती हूं कि यह लड़का है या लड़की बल्कि मैं तो हर किसी को रोडीज कहकर ही संबोधित करती हूं । पिछले ससाल इतने सारे लड़के होने के बावजूद मेरी टीम से एक लड़की विजेता रही ।

Related posts

હવે દોસ્તાનાની સિક્વલ પર કામ શરૂ : આલિયા ચમકશે

aapnugujarat

અમિતાભ બચ્ચનનો કોવિડ ૧૯નો રિપોર્ટ નેગેટિવ આવ્યો

editor

યાદગાર ફિલ્મ કરવા રવિના ઉત્સુક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1