Aapnu Gujarat
મનોરંજન

पद्मावत का अनुभव कलाकार के लिए डराने वाला : शाहिद

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को लेकर एक और विवाद शुरु हो गया है । अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ओपन लेटर के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों को लेकर खींचतान चल रही हैं । अब इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म में महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले ऐक्टर शाहिद कपूर ने अपना पक्ष रखा है । उन्होंने कहा कि पद्मावत विवाद कलाकारों के लिए मुश्किल और डराने वाला रहा है । यह किसी भी फिल्म पर हो सकने वालो विवाद का संभव भयानक स्वरूप था । शाहिद ने फिल्म में जौहर और सती जैसी प्रथाओं के महिमामंडल के स्वरा के आरोपों पर कहा कि पद्मावत एक पीरियड फिल्म है और हर किसी को यह समझना चाहिए । उन्होंने स्वरा के इस फिल्म के जरिए महिलाओं को वजाइना के तौर पर पेश करने के सवाल पर एक इंटरव्यू में कहा, पीरियड ड्रामा फ्ल्म देखते हुए लोगों को उस दौर को भी ध्यान में रखना चाहिए । यह १३वीं शताब्दी की कहानी है । फिल्म में कहीं से जौहर या सती का महिमांडन नही हो रहा । शाहिद कपूर ने कहा भंसाली सर के लिए मुश्किल वक्त था ।

Related posts

તૃપ્તિ ડિમરી રણબીર સાથે કામ કરવા ઇચ્છુક

aapnugujarat

સની લિયોન હજુ સૌથી લોકપ્રિય હસ્તી

aapnugujarat

असफलता मुझे प्रभावित नहीं करती : जॉन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1