Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नवावाडज क्षेत्र में कार की चपेट में आने से महिला की मौत

नवावाडज में स्थित पलक तीन रास्ते के पास इनोवा कारचालक ने एक रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया था । जिसमें रिक्शा में बैठी हुई महिलाचालक गंभीर रूप से घायल होने पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । जबकि रिक्शाचालक घायल होने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । दुर्घटना के बाद लोगों के मार से बचने के लिए कारचालक निकट में स्थित होटल में चला गया था वाडज पुलिस ने यह मामले में अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । न्यू राणिप में स्थित शिखर टेनामेन्ट में रहते और रिक्शा ड्राइविंग करते दिग्विजयसिंह झाला (उम्र. २९) गत मंगलवार रात को ८.३० बजे के करीब न्यू राणिप से एक महिला यात्री को बिठाकर और पलक तीन रास्ते की तरफ जा रहे थे तब राधेश्याम पार्टी प्लोट के पास एक इनोवा कार के चालक ने अचानक ही मोड़ लेकर रिक्शा को टक्कर मारा था ।
जिसकी वजह से रिक्शा में बैठी हुई महिला और रिक्शाचालक दिग्विजयसिंह रोड पर गिर गये थे । दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया था । दुर्घटनाह होने पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी इसी वजह से लोगों के मार से बचने के लिए कारचालक सामने स्थित स्काय इन होटल में चला गया था । इस दौरान महिला यात्री की उपचार के दौरान मौत हो गई थी । मृतक महिला का नाम बीनाबहन शाह (निवासी-सारंगपुर) होने की जानकारी मिली थी । इनोवा कार से दुर्घटना करनेवाले ड्राइवर विजय खेर (निवासी-बारडोली) के होने की जानकारी मिली थी ।

Related posts

સરકારે ખાનગી જમીન પર પુનર્વિકાસ અને આવાસ માટે યોજના બનાવી

aapnugujarat

औडा इलाके में आते रिंग रोड पर थ्री-फोर व्हीलर वाहन पर टोल टैक्स रद्द हुआ

aapnugujarat

સિંહ મોત મામલે હાઇપાવર કમિટિની રચના કરવાનો હાઇકોર્ટ દ્વારા હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1