Aapnu Gujarat
ગુજરાત

६ से १२ दिसम्बर से मोदी फिर से गुजरात के दौरे पर

राज्य में आगामी ९ तथा १४ दिसम्बर के दौरान दो चरण में आयोजित विधानसभा के सामान्य चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू किया जाएगा इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी ६ से १२ दिसम्बर के दौरान राज्य के विभिन्न विधानसभा मत क्षेत्रों में धमाकेदार चुनाव प्रचार के लिए पहुंच जायेंगे । जहां वह २४ से ज्यादा सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के अलावा कई शहरों में रैली और रोड शो भी करेंगे । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात में पहलीबार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनुपस्थिति में विधानसभा का चुनाव आयोजित हो रहा है । प्रधानमंत्री बनने के बाद अब गुजरात में भाजपा को लगातार चौथी बार विधानसभा में भव्य जीत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद उत्साही है और प्रधानमंत्री प्रथम चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की ८९ सीटों पर आयोजित चुनाव के लिए प्रचार और प्रसार कार्य हाल चरमसीमा पर पहुंच गया है । अब प्रधानमंत्री इस महीने में २७ और २९ नवम्बर यह दो दिन राज्य के विभिन्न मत क्षेत्रों में प्रचार यात्रा पूरा करने के बाद फिर एक बार ३ और ४ दिसम्बर को राज्य में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे है । मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने यह दो दिन के यात्रा में कुल मिलाकर सात सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे । जिसमें ३ दिसम्बर को भरूच में सुबह में १०.३० बजे, सुरेन्द्रनगर में दोपहर में १२.३० बजे, राजकोट में शाम को ७.३० बजे सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे । इस दौरान अहमदाबाद में शाम को पांच बजे एसजीवीपी में श्री जोगी स्वामी होलिस्टीक होस्पिटल का उद्‌घाटन भी करेंगे । ४ दिसम्बर को धरमपुर में सुबह में १० बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे । भावनगर में दोपहर में १२ बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे । जूनागढ़ में दोपहर में २ बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे जबकि जामनगर में शाम को ४ बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे ।

Related posts

બોપલ-ઘુમા રોડ પર કારની ટક્કરથી ફંગોળાયેલ વિદ્યાર્થી બસ નીચે કચડાયો

aapnugujarat

ઓક્સીમીટરની માંગમાં ૫૦ ટકાનો વધારો

editor

વડોદરામાં ઓનલાઇન ચીટિંગ કરનાર ટોળકી ઝબ્બે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1