Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : फेसबुक पर हार्दिक मोदी से लोकप्रिय है

गुजरात विधानसभा चुनावों के बीच कथित सेक्स सीडी मामले में आरोपों से घिरने के बावजूद पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल की लोकप्रियता में कमी नहीं आई हैं । इतना ही नहीं सोशल साइट फेसबुक पर हार्दिक पटेल इस समय पीएम नरेन्द्र मोदी से भी अधिक लोकप्रिय दिख रहे हैं । एक आंकडे के मुताबिक फेसबुक पर सिर्फ आठ लाख लाइक रखने वाले हार्दिक बीजेपी गुजरात फेसबुक पेज के मुकाबले ३०० फीसदी अधिक रिस्पोंस प्राप्त कर रहे हैं । एक समय था जब फेसबुक पर नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता खुब थी लेकिन गुजरात चुनावोें ने आंकडा पलट दिया है । चुनावों के बीच हार्दिक पटेल फेसबुक पर मोदी को कडी टक्कर दे रहे हैं बल्कि उनसे कहीं अधिक लोकप्रिय दिख रहे हैं । गुजरात के अलग अलग शहरों में हुए नरेन्द्र मोदी और हार्दिक की रैलियों के पिछले सात फेसबुक लाइव के आँकडों कता अध्ययन किया । इसमें जो आंकडे सामने आए, उनके मुताबिक हार्दिक की लोकप्रियता फेसबुक पर लगातार बढ रही है । इन आंकडों के मुताबिक पिछले सात फेसबुक लाइव में हार्दिक पटेल के विडियों को ३३.२४ लाख लोगों ने देखा । वहीं नरेन्द्र मोदी के विडियो को सिर्फ १०.०९ लाख लोगों ने दिखा है । इतना ही नहीं हार्दिक के इन सात फेसबुक लाइव पर जहां २.३९ लाख प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, वहीं मोदी की रैली के विडियों पर सिर्फ १००४०० प्रतिक्रियाए हैं । शेयर के मामले में भी हार्दिक आगे हैं । हार्दिक की रैलियों के विडियो ६९९२५ बार शेयर है जबकि मोदी की रैलियों को सिर्फ १२१७४ बार शेयर किया गया है । आईएम गुजरात के मुताबिक सोशल मीडिया पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को कडी टक्कर दे रही है । दोनों ही पार्टियां विडियो के जरिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी कर रही है । उधर हार्दिक पटेल इस समय गुजरात चुनावों में खुब लोकप्रिय हो रहे है ं।

Related posts

વિધાનસભામાં પસાર થયેલ ઢોર નિયંત્રણ કાયદાના વિરોધમાં પોરબંદરમાં ધરણા : કાયદો રદ્દ કરવાની માંગ

aapnugujarat

સુરતમાં કિન્નરની તીક્ષ્ણ હથિયારના ઘા ઝીંકી હત્યા

aapnugujarat

જન્માષ્ટમીની હરેકૃષ્ણ મંદિર,ભાડજ ખાતે આ વર્ષે ઓનલાઈન માધ્યમ દ્રારા ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1